विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2013

भारत के कारण दुनियाभर में क्रिकेट के पास पैसा आया : जोन्स

भारत के कारण दुनियाभर में क्रिकेट के पास पैसा आया : जोन्स
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का मानना है कि भारत के प्रभाव के कारण हाल के वर्षों में क्रिकेट दुनिया के सबसे पसंदीदा खेलों में से एक बन गया है। उनका कहना है कि कुल राजस्व का 80 प्रतिशत भारत से आता है।

जोन्स ने कहा, क्रिकेट दुनिया के सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है, यह मुख्यत: भारत के प्रभाव के कारण है। क्रिकेट टेस्ट दर्जे वाले 10 देश और 35 एसोसिएट देश खेलते हैं, लेकिन यह भारत है, जो विश्व क्रिकेट के राजस्व का लगभग 80 प्रतिशत मुहैया कराता है।

जोन्स ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' में लिखा, और क्रिकेट खेलने वाले देश तथा दुनिया भर के खिलाड़ी भारत से आए इस राजस्व के कारण अधिक अमीर हो गए हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जहां तक अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का सवाल है, तो बीसीसीआई काफी चतुर है।

उन्होंने कहा, आम तौर पर जिन लोगों के पास अधिकांश पैसा होता है, वे वह हासिल कर लेते हैं, जो वह चाहते हैं। भारत भी इससे अलग नहीं है। भारत अपनी ताकत को बचाकर रखे हुए है और इसका इस्तेमाल करने में काफी चतुर है। काफी प्रशंसकों और क्रिकेट नेताओं को लगता है कि यह खेल के लिए गलत चीज है। मैं ऐसा नहीं समझता।

जोन्स ने कहा, भारतीय अधिकारियों ने क्रिकेट में भारी-भरकम निवेश किया है और अंतत: वे ही हैं, जो पैसे का भुगतान कर रहे हैं। अन्य देश सिर्फ भारत के साथ जुड़े हुए हैं। भारत में हमेशा दर्शकों की संख्या काफी अधिक रही है और इससे काफी पैसा भी आता है। उन्होंने कहा, भारतीय बोर्ड अधिकांश पैसा वापस जमीनी स्तर के क्रिकेट पर लगाता है, जहां भारत में प्रत्येक दिन 55,000 मैच खेले जाते हैं। वह प्रत्येक वर्ष पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन पर लाखों रुपये खर्च करता है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में भी मदद की और बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा हासिल करने में भी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, बीसीसीआई, डीन जोन्स, क्रिकेट में कमाई, Cricket, BCCI, Dean Jones, Cricket Wealth