
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
28 सितंबर से लागू हो गए हैं आईसीसी के नए नियम
टी-20 में भी डीआरएस प्रणाली को लागू किया गया है
शिखर धवन भी फिंच की तरह उलझन में दिखे
यह भी पढ़ें : क्रिकेट नियमों में कई बदलाव: अब मैदान पर की 'बदसलूकी' तो होना पड़ेगा बाहर
नए नियम के अनुसार अगर मैच 10 ओवर से कम का है तो एक गेंदबाज दो ओवर तक गेंदबाजी कर सकता है. मतलब यह हुआ कि 6 ओवर के मैच में तीन गेंदबाज दो-दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते है. हालांकि इस मैच में सिर्फ नाथन कूल्टर नाइल ने दो ओवर की गेंदबाजी की, जबकि बेहेरेंडोफ, एंड्रयू टाइ, एडम जंपा और डैन क्रिस्चियन ने एक-एक ओवर डाला.
यह भी पढ़ें : कंगारुओं को मात देकर टी-20 मैचों में बनाया जीत का अर्द्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को दी 10वीं बार शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा, 'मुझे पांचवें ओवर से पहले पता ही नहीं था कि मैच में डीआरएस प्रणाली है. यह किसी को तब तक नहीं पता था जब स्टीव स्मिथ ने उन्हें इसके बारे में बताया. बल्ले के आकार और दूसरे ऐसे नियमों का किसी दौरे के बीच में लागू होना अजीब है.'
VIDEO:अब मैदान पर की बदसलूकी तो होना पड़ेगा बाहर
इस मामले में धवन भी फिंच की तरह उलझन में दिखे. उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) भी इस असंगति को महसूस किया होगा. फिर भी यह नियम है. इन नियमों के बारे में मुझे अभी ठीक से नहीं पता, लेकिन जो है वो है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं