
- वियान मुल्डर ने बुलावायो में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 367 रन बनाए.
- उन्होंने अपनी पारी को 626-5 पर डिक्लेयर कर दिया, जिससे टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का मौका गंवाया.
- पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने मुल्डर की इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में कम मिलने वाला सुनहरा मौका खो दिया.
Wiaan Mulder Big Statement: हाल ही में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई है. जहां आखिरी मुकाबले में प्रोटियाज के कप्तान वियान मुल्डर प्रचंड लय में नजर आए. बुलावायो में अपनी टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 334 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 109.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 367 रन निकले. मैच के दौरान उनके पास टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का सुनहरा मौका था. मगर उन्होंने ऐसा नही किया और कप्तान के तौर पर निर्णय लेते हुए पारी हुए अफ्रीकी पारी को 626-5 रनों पर डिक्लेयर कर दिया. जिसके बाद दुनिया के कई दिग्गज उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर उनकी मानसिकता पर सवाल भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी क्रिस गेल ने भी अपना विचार रखा है.
गेल का मानना है कि मुल्डर ने जीवन में ऐसे बहुत कम मिलने वाले सुनहरे मौके को गंवा दिया है. यही नहीं उनका मानना है कि लारा के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचकर वह घबरा गए थे. गेल का कहना है, 'आपने बहुत बड़ा नुकसान कर दिया है.'
टॉकस्पोर्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता है, तो मैं 400 रन बनाऊंगा. जब भी आपको ऐसे मौके मिलते हैं, तो आपको पूरा फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए.'
गेल ने कहा, 'शायद वो घबरा गए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. अगर आप लीजेंड बनना चाहते हैं, तो लीजेंड कैसे बनेंगे? रिकॉर्ड्स लीजेंड बनने के साथ ही आते हैं.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कैरेबियन बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उनकी तरफ से की गई एक गलती है. उन्होंने रन बनाने की कोशिश ही नहीं की.'
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'हमें नहीं पता वह इसे हासिल कर पाते या नहीं, लेकिन उन्होंने अपनी पारी 367 रनों पर डिक्लेयर कर दी और जो कहना था कह दिया. मगर सुनो टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का मौका कम मिलता है. आपने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया है.'
यह भी पढ़ें- गजब! भारत का वह बल्लेबाज, जब भी उसके बल्ले से निकला शतक, तब टीम इंडिया को नहीं मिली शिकस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं