विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

केएल राहुल बोले- क्रिस गेल को स्पिनरों का आंख दिखाना पंसद नहीं

क्रिस गेल (Chris Gayle) को स्पिनरों का उन्हें आंख दिखाना पंसद नहीं है. केएल राहुल (KL rahul) ने 2018 के आईपीएल (IPL) को लेकर किया एक दिलचस्प खुलासा.

केएल राहुल बोले- क्रिस गेल को स्पिनरों का आंख दिखाना पंसद नहीं
क्रिस गेल को स्पिनरों का उन्हें आंख दिखाना पसंद नहीं है

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ लाइव चैट में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर लाइव चैट में केएल राहुल, क्रिस गेल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल ने क्रिकेट को लेकर काफी बातें थी. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) ने गेल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और कहा कि कैसे गेल राशिद खान (Rashid Khan) की धुनाई करना चाहते थे. साल 2018 के आईपीएल की यादों को शेयर करते हुए केएल ने कहा कि, उस सीजन में गेल अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहते थे. वे काफी गुस्से में थे, उन्होंने मुझे कहा था कि, हम हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने वाले हैं, यदि मेरे सामने राशिद खान गेंदबाजी करने आते हैं तो मैं उसे समाप्त कर दूंगा. मुझे यह पसंद नहीं कि कोई स्पिनर मुझे आंख दिखाए. बता दें कि साल 2018 के आईपीएल में गेल ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 14वें ओवर में जब राशिद खान गेंदबाजी करने आए थे तो उस ओवर में लगातार 4 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया था.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गेल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और 104 रन बनाए थे जिसमें 11 छक्का और 1 चौका जमाने में सफल रहे थे. क्रिस गेल हमेशा से विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते रहे हैं. बता दें कि साल 2018 के आईपीएल में केएल राहुल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

लाइव चैट के दौरान मंयक ने गेल से उनके फिटनेस को लेकर बात की और पूछा कि इस समय क्या-क्या करते हैं. इस सवाल पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ने मजाक में कहा कि वो इस समय फ्लॉयड मेवेदर और जॉन सीना से फिट हैं. तीनों खिलाड़ी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम का हिस्सा हैं. इस बार कोरोना के कारण आईपीएल (IPL) को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में अब ये देखना है कि बीसीसीआई (IPL) आईपीएल को लेकर क्या फैसला करता है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

अगले महीने आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर बैठक करने वाली है. आईसीसी वर्ल्डकप के आयोजन पर फैसला आने पर ही बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल को लेकर कोई सटीक फैसला कर सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com