विज्ञापन

VIDEO: खुद से बड़ा किसी को नहीं मानते थे राजकुमार, पर इन 5 एक्टर्स की एक्टिंग के थे मुरीद, जमकर की थी तारीफ

हिंदी सिनेमा में अपनी ठाठ के लिए मशहूर एक्टर राजकुमार का अपना अलग जलवा था. एक्टर का रौबदार अंदाज उनकी फिल्मों में भी नजर आता था.

VIDEO: खुद से बड़ा किसी को नहीं मानते थे राजकुमार, पर इन 5 एक्टर्स की एक्टिंग के थे मुरीद, जमकर की थी तारीफ
इन 5 एक्टर्स को बेस्ट मानते थे राजकुमार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में अपनी ठाठ के लिए मशहूर एक्टर राजकुमार का अपना अलग जलवा था. एक्टर का रौबदार अंदाज उनकी फिल्मों में भी नजर आता था. जिस किसी भी फिल्म में वो होते थे, दर्शकों का ध्यान उनकी डायलॉग डिलीवरी पर जाता था. डायलॉग से पहले 'जानी' बोलकर मशहूर हुए और साल 1952 से 1995 तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले राजकुमार ऐसे एक्टर थे, जो अपनी फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अगली फिल्म के लिए एक लाख रुपये बढ़ा दिया करते थे. राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री में खुद से बड़ा एक्टर किसी को नहीं मानते थे और एक बार जब उनसे उन एक्टर्स के बारे में पूछा गया, जिनकी वो तारीफ करना चाहेंगे तो पाकीजा एक्टर ने हिंदी सिनेमा के इन 5 दिग्गजों का नाम लिया था.

इन 5 एक्टर्स के लिए निकली तारीफ

वैसे तो राजकुमार किसी की तारीफ नहीं करते थे, लेकिन उनको कला और कलाकार की परख जरूर थी. मदर इंडिया स्टार ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार, अशोक कुमार और मोतीलाल को बेहतरीन एक्टर बताया. एक्टर ने कहा कि उन्हें इन स्टार्स की एक्टिंग में पोटेंशियल नजर आता है. हालांकि, राजकुमार को इन एक्टर्स के साथ काम करने का ज्यादा मौका नहीं मिला. दिलीप कुमार के साथ उन्होंने पहली फिल्म पैगाम (1958) की थी. साल 1965 में उन्होंने अशोक कुमार के साथ फिल्म ऊंचे लोग, नई रोशनी (1967) की थी. राज कुमार ने राज कपूर और देव आनंद के साथ कोई फिल्म नहीं की. दिलीप साहब के साथ उनकी आखिरी फिल्म सौदागर थी.


राजकुमार की हिट फिल्में

राजकुमार ने हिंदी सिनेमा में चार दशक से भी ज्यादा समय तक काम किया और इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिसमें उनकी बतौर एक्टर डेब्यू फिल्म मदर इंडिया समेत अर्धांगिनी, दिल अपना और प्रीत पराई, गोदान, घराना, वक्त, हमराज,पाकीजा, धर्म कांटा, राज तिलक, सौदागर और तिरंगा शामिल हैं. साल 1995 में आई फिल्म गॉड एंड गन में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. 8 अक्टूबर 1926 को पाकिस्तान के लोरारई में जन्मे राजकुमार का 3 जुलाई 1996 को मुंबई में निधन हो गया था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com