विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2013

ब्रिसबेन को रौंदकर सुपरकिंग्स शान से सेमीफाइनल में

रांची: गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप बी मैच में ब्रिसबेन हीट को आठ विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ब्रिसबेन के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स ने माइक हसी (नाबाद 57), मुरली विजय (42) और सुरेश रैना (23) की पारियों की मदद से 25 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। हसी ने विजय के साथ पहले विकेट के लिए 75 जबकि रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन भी जोड़े। हसी की 48 गेंद की पारी में सात चौके शामिल रहे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (पांच गेंद में नाबाद 13) ने बेन कटिंग की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

चेन्नई की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि ब्रिसबेन की टीम लगातार तीसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

इससे पहले, ब्रिसबेन ने कटिंग (नाबाद 42) और क्रिस हार्टले (35) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 7.3 ओवर में 71 रन की साझेदारी की मदद से विषम परिस्थितियों से उबरते हुए सात विकेट पर 137 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। ये दोनों उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम का स्कोर 13 ओवर में छह विकेट पर 66 रन था।

चेन्नई की ओर वे फिरकी गेंदबाजों ने 11 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 10 और सुरेश रैना ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिसबेन हीट, चेन्नई सुपरकिंग्स, Brisbane Heat, Chennai Superkings