
4.5 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| रायुडु ने फाइन लेग से भागते हुए गेंद को सीमा रेखा पर कट किया और दो रनों पर रोका|
4.4 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ पुल लगाने गए और बीट हुए| कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
4.3 ओवर (0 रन) बढ़िया कम बैक!! धीमी गति की गेंद से इस बार बटलर को चकमा दिया| हालांकि ये गेंद भी आआगे ही थी लेकिन गति परिवर्तन ने चकमा दे दिया|
4.2 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! खड़े खड़े मारा और सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं बटलर कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चिप शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के बाहर की लाइन पर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 30/1 राजस्थान|
कप्तान संजू सैमसन अब होंगे अगले बल्लेबाज़...
3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान को लगता हुआ पहला बड़ा झटका| सैम करन ने किया अपना पहला शिकार| मनन वोहरा 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पिछली गेंद पर लगाया था छक्का जिसके बाद फिर से एक बड़ा शॉट लगाने गए वोहरा और अपना विकेट गँवा बैठे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर पीछे मौजूद सर जडेजा जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए मिड विकेट बाउंड्री लाइन के पास से सामने की ओर भागकर पकड़ा कैच| 30/1 चेन्नई|
3.4 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और फ्लैट सिक्स!! लेंथ बॉल की उछाल को ट्रस्ट करते हुए पुल लगा दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क जो छह रनों के रूप में देखने को मिला|
3.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
3.2 ओवर (1 रन) पंच किया इस गेंद को ऑफ़ साइड पर जहाँ से वोहरा से सिंगल हासिल हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|
2.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
2.5 ओवर (0 रन) लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया जहाँ जाडेजा ने उसे डाईव लगाते हुए रोक दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बटलर ने पुल किया| गैप में गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
2.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की ओर ड्राइव करते हुए एक रन निकाला|
2.1 ओवर (1 रन) गति में कमी करते हुए अंदर की तरफ लाइ गई गेंद| बटलर ने उसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.6 ओवर (0 रन) एक बार फिर से सैम ने वोहरा को धीमी गति की गेंद से बिट किया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
1.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
1.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
1.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक टफ चांस शॉर्ट थर्ड मैन पर शार्दुल ठाकुर के पास लेकिन उसे गंवा दिया| वो हाथ चाहिए थे ठाकुर जो कैच पकड़ सके लेकिन वो हाथ मिले नहीं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को स्लाइस किया था| गेंद हवा में गई जहाँ शॉर्ट थर्ड मैन पर फील्डर ने छलांग लगाकर उसे हाथों में लेना चाहा और चूक गए| सिंगल का मौका बन गया|
1.2 ओवर (0 रन) स्विंग कराने के प्रयास में आगे डाली गई गेंद जिसे बटलर ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया|
1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बटलर ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर सैम करन तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| 11 रन इस ओवर से आये| इस आखिरी गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए शुरत थर्ड मैन की तरफ गाइड किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
0.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर कमाल का स्क्वायर ड्राइव किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाँए ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
0.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
0.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल निकाला|
0.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
0.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौके के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन वापसी चाहर द्वारा पहली दो गेंदों पर दो बाउंड्री खाने के बाद| डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से इस गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| इस ओवर से आये 12 रन|