विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

क्या भारत जीत सकता है वनडे विश्व कप? युवराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Yuvraj Singh on World Cup 2023: भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज ने सीधे तौर पर कहा कि, टीम इंडिया को विश्व कप जीतना है तो नंबर 4 और नंबर 5 बल्लेबाजी क्रम को लेकर  सतर्क रहना होगा.

क्या भारत जीत सकता है वनडे विश्व कप? युवराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला जवाब
भारत के विश्व कप जीतने वाले सवाल पर युवी का आया जवाब

Yuvraj Singh on World Cup 2023रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर कई तरह की बातें हो रही है. कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि रोहित की कप्तानी में वो बात नहीं है जो कोहली और धोनी की कप्तानी में हुआ करती थी. अब इस बहस में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी कूद गए हैं. युवी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात की है, दरअसल, अपने खेल पत्रकार इंद्रनील बसु ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी पर अपनी राय दी है. 

युवराज सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि, "रोहित शर्मा को एमएस धोनी जैसी बेहतर टीम की जरूरत है, (सचिन, सहवाग, गंभीर, युवी, जहीर) जिससे टीम परफॉर्म कर सके." युवी ने सीधे तौर पर कहा कि, जैसी टीम धोनी को मिली थी वैसी टीम रोहित के पास नहीं है. इसलिए टीम इंडिया का परफॉर्मेंस इस समय औसत है लेकिन रोहित की कप्तानी किसी से कम नहीं है."

क्या इस बार भारत जीत सकता है विश्व कप 
युवी ने भारत के विश्व कप (ODI World Cup) जीतने की संभावनाएं को लेकर भी बात की और कहा कि, "मैं पूरी तरह से पक्का नहीं कह  सकता कि भारत इस बार वनडे विश्व कप जीतेगा. मुझे नहीं लगता है.. भारत का मिडिल ऑर्डर मुझे कमजोर लग रहा है, पंत चोटिल हैं, केएल राहुल  और श्रेयस भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि इस बार टीम इंडिया आसानी के साथ विश्व कप नहीं जीत सकती है. मिडिल ऑर्डर का प्रॉब्लम दूर नहीं हुआ तो यकीनन हम इस बार भी विश्व कप नहीं जीत पाएंगे". युवी ने ये भी कहा कि, "दबाव वाले मैच में आपको प्रयोग करने की जरूरत नहीं है".  

भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज ने सीधे तौर पर कहा कि, टीम इंडिया को विश्व कप जीतना है तो नंबर 4 और नंबर 5 बल्लेबाजी क्रम को लेकर  सतर्क रहना होगा.

बता दें कि अक्टूबर में विश्व कप का आगाज होने वाला है. 5 अक्टूबर से विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे. विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दरअसल, भारतीय टीम 10 सालों से आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. ऐसे में अब यह देखना है कि क्या इस बार रोहित की कप्तानी में भारत फिर से इतिहास दोहरा पाएगा.

--- ये भी पढ़ें ---

* जाफर ने की तीसरे टी20 से इशान किशन को बाहर बैठाने की मांग, कारण बहुत ही ठोस है
* हार्दिक ने बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा, लेकिन चोपड़ा ने पांड्या पर ही खड़ा कर दिया सवाल, फैंस ने किया समर्थन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com