Jasprit Bumrah Record vs AUS in Boxing Day Test: टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल करने के साथ साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद ही अहम है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात से सहमत होंगे की टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है और ऐसे में मेलबर्न में मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. अब तक खेले गए तीन मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों को प्रदर्शन फीका रहा है अगर पर्थ में टीम इंडिया के दूसरी पारी में बालेबाज़ी को छोड़ दें जहां विराट कोहली ने शतक लगाया था. इसके बाद सभी मुकाबले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने ही संभाला है. अब एक बार फिर टीम इंडिया के गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी जिसके नायक होंगे जसप्रीत बुमराह.
मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह डबल धमाल को तैयार
मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह डबल धमाल मचाकर इतिहास रच सकते है. जी हां बुमराह को टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के लिए छह विकेट की जरूरत है अगर वो अपने 44वें टेस्ट में एमसीजी (Jasprit Bumrah at MCG) पर ऐसा कर लेते हैं तो वो आर अश्विन के बाद भारत के लिए जडेेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज विकेट 200 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
WTC में जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास
भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. 31 वर्षीय बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के नाम 13 टेस्ट में 66 विकेट हैं, जबकि अश्विन, जिन्होंने बुधवार को तीसरे टेस्ट के अंत में संन्यास की घोषणा की उनके नाम 14 टेस्ट में 63 विकेट हैं.
तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बुमराह ने 34 ओवर में 94 रन देकर 9 विकेट लेकर का शानदार प्रदर्शन किया था. बुमराह की शानदार खेल ने उन्हें कई रिकॉर्ड तोड़ने की दौड़ में शामिल कर दिया है अब अगर वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों में छह विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वो एक डब्ल्यूटीसी चक्र (Most Wicket by an Indian Bowler in a Single WTC Season) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर, बुमराह ने 10.9 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं