
Brett Lee on Virat Kohli and Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 22 नंवबर को पर्थ में खेलेगी. इस सीरीज में सबकी नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है. दोनों अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर पाएंगे या नहीं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसमें फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए ली ने कोहली और रोहित को जितना हो सके सीरीज से पहले क्रिकेट से दूर रहने की बात की है. ब्रेट ली की य़ह बात फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रही है.
कोहली औऱ रोहित को लेकर ब्रेट ली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब आप लगातार बैक टू बैक सीरीज में खराब रन बनाते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है. मुझे लगता है कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को फिर से अपनी रणनीति पर काम करना होगा. उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा. अपने आप को तरोताजा करना होगा, जितना हो सके क्रिकेट से दूर रहें और फिर ऑस्ट्रेलिया जाने पर पूरी ताकत से खेलें, क्योंकि मैं आपसे वादा कर सकता हूं - ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नई गेंद से हमला करेंगे."
बता दें कि 2024 में अब तक कोहली और रोहित दोनों ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 0-3 से सीरीज हारने के बाद दोनों कीआलोचना हो रही है. रोहित ने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 588 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्द्धशतक रहा है. उनका औसत 29.40 का है. इस बीच, कोहली ने 6 मैचों (12 पारियों) में सिर्फ 250 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में दोहरा शतक जमा कर इतिहास रचने वाले भारतीय बल्लेबाज
वैसे, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने रोहित और कोहली का समर्थन किया और कहा कि " कोई भी उनके जैसे चैंपियन खिलाड़ियों को कमतर नहीं आंक सकता"
फॉक्स स्पोर्ट्स पर बोलते हुए हसी ने कहा कि" बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पता चलेगा कि भारत मानसिक और कौशल के नजरिए से कहां खड़ा है. " उन्होंने आगे अपनी बात रखी और कहा कहा कि "भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं."