
Brett Lee on Rohit Sharma Future in ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स और पूर्व दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. फाइनल में रोहित ने 76 रन की पारी खेली और टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे. रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने में सफल रहे. वहीं, रोहित ने फाइनल के बाद ये भी ऐलान किया कि उनका टेस्ट या वनडे से रिटायरमेंट का अभी कोई प्लान नहीं है. रोहित के इस बयान के बाद हिट मैन के फ्यूचर को लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी रोहित शर्मा के प्यूचरप को लेकर अपनी राय रखी है. ली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रोहित के भविष्य को लेकर बात की और कहा है कि हिट मैन 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं. ब्रेट ली ने कहा, "जब आप कोई टूर्नामेंट खत्म करते हैं तो आप बहुत खुश होते हैं, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर सभी विरोधियों को धूल चटा दी है, वे अपराजित रहे हैं. मैच के बाद रोहित ने रिटायरमेंट की बातों को गलत करार दे दिया. यह सुनकर अच्छा लगा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने ऐसा कहकर यह संभावना जताई है कि 2027 तक वो कहीं नहीं जा रहे हैं. 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा". ब्रेट ली ने आगे कहा, "देखिए हम 2025 के शुरुआती चरण में हैं, इस समय भारत का गोल्डन समय चल रहा है. रोहित ने अबतक अपने करियर में सबकुछ हासिल कर लिया है. टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगा चुके हैं. मैं चाहूं कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक जरूर खेलें."

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "रोहित ने हर ट्राफियां जीती हैं, उन्होंने सब कुछ जीता है, लेकिन एक चीज जो उसने नहीं जीती है और एक चीज जो मुझे याद आई वह है 50 ओवर का विश्व कप है. एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित ट्रॉफी नहीं चाहते हैं. वो कप्तान के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहते हैं. यह रोहित ने भी टारगेट किया है और यह उनकी ख्वाहिश भी है."
ली ने आगे कहा, "मान लीजिए कि आपके पास दो और साल हैं, खुद को तैयार करें लेकिन मेरे हिसाब से उसे जो करने की जरूरत है वह है सिर्फ तरोताजा रहना और जब मैं यह कहता हूं कि तरोताजा रहो, खुद को बिना थके पर्याप्त क्रिकेट खेलने दो. 37 साल की उम्र में आपको पता है कि क्या करना है . यह इस बारे में नहीं है कि आपने कितना क्रिकेट बचा है. यह इस बारे में है कि आप किस तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं. आपको अपन शरीर को तरोताजा रखना होगा और हां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको मानसिक मजबूती, मानसिक दृढ़ता चाहिए होगी".

Photo Credit: ANI
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे अपनी बात ले जाते हुए कहा, "अपने क्रिकेट का आनंद लेना भी अहम है, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2 साल तक और रोहित खेलते रहेंगे. निश्चित रूप से उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है. वह अभी भी नेट पर गेंद को अच्छी तरह से मार रहा है ... तो 2 साल आगे बढ़ें, 2027 विश्व कप ट्रॉफी तक, रोहित का शानदार करियर रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं