विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

केएल राहुल के बदले हुए लुक को देखकर खुश नहीं हुई यह अभिनेत्री, बोली- NO wayz..

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बाल कटा लिए हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर राहुल ने कैप्शन में लिखा, 'दिमाग गया और बाल भी'.

केएल राहुल के बदले हुए लुक को देखकर खुश नहीं हुई यह अभिनेत्री, बोली- NO wayz..
के एल राहुल ने बदल लिया अपना लुक

भारतीय टीम के सुपरस्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बाल कटा लिए हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर राहुल ने कैप्शन में लिखा, 'दिमाग गया और बाल भी'. एक तरफ जहां फैन्स को उनका यह नया लुक काफी पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) को यह नया लुक नहीं भाया है.  आकांक्षा ने केएल राहुल की तस्वीर पर कमेंट किया और 'नो वे' (No wayz) लिखा. इसका मतलब ये हुआ कि आकांक्षा को केएल राहुल (KL Rahul) का यह नया हैंडसम लुक पंसद नहीं आया है. बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर फैन्स से पूछा था कि वो अपना लुक बदले या फिर रहने दें. ऐसे में कई फैन्स ने राहुल को अपना लुक बदलने की सलाह दी थी.

mind gone, hair gone ????????

A post shared by KL Rahul (@rahulkl) on

गौरतलब है कि एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की दोस्त हैं. आकांक्षा ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'गिल्टी' में काम किया और अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत रही हैं. इस समय कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियों को रोका गया है. ऐसे में राहुल भी दूसरे क्रिकेटरों की तरह अपने घर पर समय बिता रहे हैं. दूसरे क्रिकेटरों की तरह ही राहुल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बता दें कि हाल ही में केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने तस्वीर शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरे थे. 

kpn5a2m

हाल के समय में केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह भारतीय टीम में स्थाई कर ली है. राहुल ने वनडे और टी-20 में विकेटकीपिंग करके रिषभ पंत को कड़ी चुनौती दे दी है. हालांकि टेस्ट में केएल राहुल को मौका नहीं मिल रहा है लेकिन छोटे फॉर्मेट में वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.

गौरतलब है कि इस साल टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. लेकिन जिस तरह से COVID-19 का प्रकोप बढ़ रहा है उससे देखते हुए यह टूर्नामेंट रद्द होने की स्थिती में है. वैसे, यदि टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होता है तो आईपीएल (IPL) के खेले जाने की खबर भी सामने आ रही है. हाल ही में राहुल को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की कप्तानी सौंपी गई है. केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com