विज्ञापन

Big News: कानपुर टेस्ट मैच के बीच सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से हुए रिलीज, जानिए पूरी डिटेल

Sarfaraz Khan, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को ईरानी कप में भाग लेने के लिए कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट की टीम से रिलीज कर दिया है

Big News: कानपुर टेस्ट मैच के बीच सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से हुए रिलीज, जानिए पूरी डिटेल
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को ईरानी कप में भाग लेने के लिए कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट की टीम से रिलीज कर दिया है. रेस्ट ऑफ इंडिया और रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई के बीच खेला जाने वाला 2024/25 ईरानी कप का मैच 1 अक्टूबर को लखनऊ में शुरू होगा. बीसीसीआई ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को कल (मंगलवार) लखनऊ में शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने के लिए भारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. सरफराज खान अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर के साथ खेलेंगे. मुंबई ईरानी कप में अपना 30वां मुकाबला खेलेगी और प्रतियोगिता के इतिहास में 14 जीत दर्ज कर चुकी है.

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में खेलेंगे जिसकी अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, मुकेश कुमार, मानव सुथार, राहुल चाहर और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इस टीम ने पिछले सीजन में सौराष्ट्र को 175 रनों से हराकर ईरानी कप जीता था. ईरानी कप मैच मूल रूप से मुंबई में होना था, लेकिन शहर में लंबे समय तक मानसून के कारण इसे लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया. ईरानी कप का प्रसारण सुबह 9:30 बजे से जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोर, सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डायस

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, मानव सुथार, सारांश जैन,प्रसिद्ध कृष्णा मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN, 2nd Test : भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
Big News: कानपुर टेस्ट मैच के बीच सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से हुए रिलीज, जानिए पूरी डिटेल
Rohit Sharma captaincy move viral Ashwin Mominul Haque wicket IND vs BAN 2nd Test
Next Article
IND vs BAN, Rohit Sharma: 'हिटमैन' की कप्तानी का जलवा, मोमिनुल हक को आउट करने के लिए अश्विन के साथ मिलकर ऐसे रचा चक्रव्यूह, बैटर के उड़े होश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com