
- इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर की वापसी के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की है.
- बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड के पास सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्पष्ट रणनीतियां हैं, लेकिन अच्छे खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति भी दी जाती है.
- स्टोक्स ने माना कि सीरीज में दोनों टीमों के बीच उतार-चढ़ाव होते रहेंगे और वर्तमान में किसी टीम के पास स्पष्ट बढ़त नहीं है.
Ben Stokes on Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की लंबे समय बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है. जोश टंग ने उनके लिए टीम में जगह बनाई है. वहीं मुकाबले की पूर्व संध्या पर बेन स्टोक्स जब मीडिया के सामने आए तो उनके पूछा गया कि वह शुभमन गिल के बल्ले को कैसे खामोश करेंगे, तो इसको लेकर स्टोक्स ने कहा कि उनके पास स्पष्ट प्लान हैं.
बल्लेबाजों के लिए खास प्लान
शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज आज उगल रहा है. गिल सीरीज के शुरुआती दो मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं. गिल ने चार पारियों में अब तक 146.25 की औसत के साथ कुल 585 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 12 छक्के और 63 चौके निकले हैं. वहीं शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड ने क्या प्लान बनाया है, इसको लेकर बेन स्टोक्स ने कहा,"हां, हमारे पास स्पष्ट रूप से सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए योजनाएं हैं. लेकिन फिर भी, बहुत अच्छे खिलाड़ियों को अच्छा खेलने की अनुमति है और उसने पहले दो मैचों में बहुत अच्छा खेला है."
क्या इंग्लैंड के पास है सीरीज में बढ़त
वहीं जब उनके पूछा गया कि सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और उन्हें क्या कॉन्फिडेंस देता है कि इंग्लैंड के पास सीरीज में बढ़त है, इसको लेकर बेन स्टोक्स ने कहा,"यह सीरीज हमेशा से ऐसे होने वाली थी, जिसमें उतरा-चढ़ाव होते रहें. आप जानते हैं, दो बहुत अच्छी टीमों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं और इसीलिए परिणाम उतार-चढ़ाव वाले होने हैं. हम हेडिंग्ले में टॉप पर थे. वे स्पष्ट रूप से आखिरी मैच में टॉप पर आए. मुझे लगता है कि जब आपके पास दो अच्छी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होती हैं, तो आप यह देखते हैं."
स्टोक्स ने आगे कहा,"मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी पर बढ़त है. आप जानते हैं कि हम अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं, फिर चाहे सीरीज में स्थिति जो भी हो. लेकिन हां देखो हम इस सप्ताह बाहर आएंगे और उम उन पर जोरदार प्रहार करने की कोशिश करेंगे."
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के साथ और उनके बिना कैसा है भारत की हार-जीत का रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं