
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है और तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है.
- जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में चुना गया है, जो चोटों से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं.
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आर्चर की वापसी को टीम और फैंस के लिए खुशी की बात बताया और नए खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय बताया.
Ben Stokes Press Conference; IND vs ENG Lord's Test: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और तीसरे टेस्ट से पहले, इंग्लैंड आर्चर की लंबे समय के बाद वापसी के साथ अपने गेंदबाजी आक्रमण में कुछ नयापन लाने की उम्मीद कर रहा है, जो हाल के वर्षों में कई चोटों से जूझ रहे थे. आर्चर को जोश टंग की जगह शामिल किया गया है. एजबस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में भारत से पहली बार हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पर कई सवालिया निशान हैं. बर्मिंघम में पूरे पाँच दिनों तक भारत पूरी तरह नियंत्रण में रहा और उसने इंग्लिश बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों पर दबदबा बनाए रखा. लॉर्ड्स में होने वाले मैच में हेडिंग्ले और एजबेस्टन की तुलना में एक अलग तरह का विकेट मिलने की उम्मीद है.
जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा
इस बीच मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर खुसी जताई है. स्टोक्स ने आर्चर को लेकर कहा की ये इंग्लैंड के फैंस और टीम के लिए खुशी की बात है और काफी समय बाद चोट से उबर कर उन्होंने वापसी की है जो शानदार है. अब तक हमारे लिए दो मुकाबले मुश्किल रहे हैं मगर अब नए खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने का सही समय आ गया है.
"REALLY exciting" 💪
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 9, 2025
Ben Stokes discusses the return of Jofra Archer to the England Test side 🏴 pic.twitter.com/Tk4u2ckNsu
आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेले हैं और 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं. इससे पहले, आर्चर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुने जाने के बाद फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की थी. कोहनी की चोट और पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुनरावृत्ति के कारण आर्चर फरवरी 2021 के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने से लगभग बाहर हो गए.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर, शोएब बशीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं