इंग्लैंड कप्तान Ben Stokes ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ दिया विश्व रिकॉर्ड

Ben Stokes most sixes in Test cricket history: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इतिहास रच दिया है. स्टोक्स अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले  बल्लेबाज बन गए हैं.

इंग्लैंड कप्तान Ben Stokes ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ दिया विश्व रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास

Ben Stokes most sixes in Test cricket history: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इतिहास रच दिया है. स्टोक्स अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले  बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मैक्कुलम ने अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए थे. वहीं, अब स्टोक्स के नाम 109 छक्के दर्ज हो गए हैं. यानि स्टोक्स ने अपने ही टीम के कोच के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्टोक्स ने 33 गेंद पर 31 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 2 छक्के लगाते ही स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना दिया. 

वहीं, तीसरे नंबर पर गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने टेस्ट में 100 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल के नाम टेस्ट में 98 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम हैं. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में कुल 91 छक्के लगाए हैं. 


--- ये भी पढ़ें ---

* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com