विज्ञापन

'Good On You ICC': डब्ल्यूटीसी अंक काटे जाने से आईसीसी पर भड़के इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स , मचा दी खलबली

Ben Stokes on ICC:

'Good On You ICC': डब्ल्यूटीसी अंक काटे जाने से आईसीसी पर भड़के इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स , मचा दी खलबली
Ben Stokes angry on ICC:, WTC Points Table

Ben Stokes angry reaction at ICC on WTC Points Table:  न्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा जब इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उस पर तीन अंक का जुर्माना लगाया गया जिससे टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार के यह जानकारी दी. न्यूजीलैंड के साथ -साथ धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर भी मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है और तीन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक का जुर्माना भी लगाया गया है.

इंग्लैंड के अब कर धीमी ओवर-रेट के लिए 2023-25 सर्किल के दौरान 22 WTC अंक काटे गए हैं, इससे पहले इसी कारण से उन्होंने 2023 एशेज सीरीज के दौरान प्राप्त 28 में से 19 अंक खोना पड़ा था. वहीं, अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आईसीसी पर निशाना साधा है. स्टोक्स ने सोशल मीडिया  इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है और आईसीसी पर तंज कसा है. स्टोक्स ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है, "10 घंटे का खेल बाकी रहते ही खेल खत्म कर दिया..Good on you ICC"

Latest and Breaking News on NDTV

न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत के बावजूद अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत अंक), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत अंक) और श्रीलंका (50 प्रतिशत अंक) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बेन स्टोक्स का बयान इस बारे में सामने आया है. स्टोक्स ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप थोड़ी उलझन भरी है मैं इसे नहीं देखता हूं. यह उनमें से एक है जहां लंबे समय तक यदि आप वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, तो आपको वह परिणाम मिल रहे हैं जो आप चाहते हैं, आप अंततः खुद को फाइनल में और मिक्स में पाएंगे."

इंग्लैंड ने मौजूदा WTC सर्किल में सबसे ज़्यादा मैच खेले हैं.. 20 टेस्ट पहले ही खेले जा चुके हैं, उन्होंने 42.50 की जीत प्रतिशत के साथ 102 अंक अर्जित किए हैं, जिससे वे स्टैंडिंग में छठे स्थान पर हैं.  इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 6 दिसंबर को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com