
भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन जो कर दिखाया, वह बहुत ही ऐतिहासिक रहा. गिल ने कई नए रिकॉर्ड बनाए, तो कइयों पर पानी फेर दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले 269 रन बनाकर आउट होने वाले गिल ने अपनी पारी के पीछे के राज़ का भी खुलासा किया कि इस पारी में किन बातों ने उनका भला किया. और उन्होंने सीरीज से पहले क्या तैयारी की थी.
The Hardwork has paid off for Shubman Gill 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2025
- The Captain of India talks....!!! pic.twitter.com/mQe85grYYg
अपनी बैटिंग फॉर्म पर गिल बोले, 'सीरीज शुरू होने से पहले मैंने कुछ चीजों पर काम किया था. मैंने सोचा ये बातें मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही अहम हैं. और अभी तक जैसे हालात रहे हैं, इन चीजों ने मेरे लिए बहुत काम किया है.' उन्होंने एप्रोच के सवाल पर कहा, 'कभी-कभी पारी विशेष के बारे में बहुत ज्यादा सोचने पर खासा दबाव हो जाता है. मैं यहां पारी का लुत्फ उठाना चाहता था, तो वहीं पहले टेस्ट से मैंने यही सबक लिया कि मुझे ज्यादा से ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहना है और विकेट गंवाना नहीं है.'
आकाश दीप की गेंद पर बेन डकेट के पकड़े बेहतरीन कैच पर गिल बोले, 'कॉन्फिडेंस के लिहाज से यह मैच बहुत ही अच्छा था. फील्डिंग एक ऐसी बात रही, जिसके बारे में हमने पहले टेस्ट के बाद मिलने करीब हफ्ते भर के समय में काफी डिटेल से बात की. अगर हम हेडिंग्ले में की गई फील्डिंग से आधे भी अच्छे होते, तो मैच का परिणाम अलग होता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं