विज्ञापन

अब प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेटरों को मिलेगी सैलरी? BCCI ने समीक्षा बैठक में की चर्चा

BCCI to introduce Pay Cut for India Players! मुंबई में बीसीसीआई अधिकारीयों के साथ-साथ कप्तान, कोच और मुख्य चयनकर्ता के साथ कई पहलुओं पर बातचीत हुई है. इन पहलुओं में एक सुझाव ये भी रहा कि खिलाड़ियों को अब उनके प्रदर्शन के आधार पर सैलरी दिया जाना चाहिए. 

अब प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेटरों को मिलेगी सैलरी? BCCI ने समीक्षा बैठक में की चर्चा
भारतीय खिलाड़ी

BCCI to introduce Pay Cut for India Players! न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मिली शिकस्त के बाद शनिवार (11 जनवरी 2025) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने कप्तान, कोच और मुख्य चयनकर्ता के साथ आर्थिक राजधानी मुंबई में एक समीक्षा बैठक की थी. जहां कई पहलुओं पर बातचीत हुई है. इन पहलुओं में एक सुझाव ये भी रहा कि खिलाड़ियों को अब उनके प्रदर्शन के आधार पर सैलरी दिया जाना चाहिए. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रस्ताव को लाने का एक मात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी क्रिकेटर अपने जिम्मेदारियों के प्रति अधिक 'जवाबदेह' हों. अगर उनका प्रदर्शन निचे गिरता है तो उनके आधार पर उनके वेतन में कटौती की जानी चाहिए.

प्रदर्शन नहीं सुधरा तो कमाई पर पड़ेगा असर!

रिपोर्ट में बताया गया है कि मैच के दौरान अगर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक सही नहीं ठहरता है तो उनकी कमाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा. 

समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने वाले सूत्र का खुलासा 

समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने वाले एक सूत्र के मुताबिक, 'यह केवल एक सुझाव था. जिससे खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए अधिक जवाबदेह ठहराया जा सके. यदि उनका प्रदर्शन मुकाबले के दौरान उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो उनकी दी जाने वाली सैलरी में कटौती की जाए.'

कुछ क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को नहीं ले रहे हैं गंभीरता से 

सूत्र के अनुसार समीक्षा बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कुछ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं. हालांकि, कुछ क्रिकेटर इस फॉर्मेट को भी गंभीरता से ले रहे हैं. हार के बाद उनके चेहरे पर दर्द को साफतौर पर देखा जा सकता है. मगर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस फॉर्मेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद आमिर की खतरनाक इनस्विंगर देख दुनिया हुई हैरान, वसीम अकरम की याद हुई ताजा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: