विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2024

IPL 2025 से पहले BCCI ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लेकर किया ये बड़ा फैसला, सामने आया बड़ा अपडेट

BCCI on Impact Player Rule: इस नियम के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में 250 रन से अधिक के कई स्कोर बने थे.

IPL 2025 से पहले BCCI ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लेकर किया ये बड़ा फैसला, सामने आया बड़ा अपडेट
BCCI on Impact Player Rule

BCCI on Impact Rule: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को खत्म करने का फैसला किया है. ‘इम्पैक्ट प्लेयर' प्रावधान को कुछ साल पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में लागू किया गया था. इसके बाद इसे इंडियन प्रीमियर लीग में लागू किया गया. बीसीसीआई ने सोमवार को राज्य संघों को बताया, ‘‘कृपया ध्यान दें कि बीसीसीआई ने मौजूदा सत्र के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर' के प्रावधान को खत्म करने का फैसला किया है.''

‘इम्पैक्ट प्लेयर' को शीर्ष घरेलू टी20 टूर्नामेंट से खत्म करने का बीसीसीआई का यह फैसला तब आया है जब उसने इस नियम को 2027 तक आईपीएल में बरकरार रखने के फैसला किया. इस नियम के कारण आईपीएल के बीते सत्र में 250 रन से अधिक के कई स्कोर बने हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की है. रोहित ने एक पॉडकास्ट कहा था कि इससे हरफनमौला खिलाड़ियों का विकास प्रभावित होगा.

सौराष्ट्र के मुख्य कोच नीरज ओडेदरा ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा बदलाव है. यह आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों का हिस्सा नहीं है. ऐसे में यह उन क्रिकेटरों के लिए अच्छा होगा जो घरेलू सत्र के बाद भारत के लिए खेलना चाहते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com