शहादत हुसैन को सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था (AFP फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश पुलिस ने राष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन पर 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए, जिसे उसने गैरकानूनी तौर पर नौकरानी के रूप में रखा था।
पुलिस ने कहा कि बांग्लादेश की तरफ से 38 टेस्ट मैच खेलने वाले हुसैन और उसकी पत्नी निरितो शहादत पर मारपीट और प्रताड़ित करने के लिए मंगलवार को औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए।
पुलिस इंस्पेक्टर शफीउर रहमान ने कहा, 'हमारी प्राथमिक जांच में शहादत और उसकी पत्नी के खिलाफ आरोप साबित हो गये हैं।' इस मामले में दोषी पाए जाने पर हुसैन और उनकी पत्नि को 14 साल जेल की सजा हो सकती है।
बांग्लादेश के इस 29 वर्षीय क्रिकेटर ने आरोपों से इनकार किया है। उसे 13 सितंबर को सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।
पुलिस ने कहा कि बांग्लादेश की तरफ से 38 टेस्ट मैच खेलने वाले हुसैन और उसकी पत्नी निरितो शहादत पर मारपीट और प्रताड़ित करने के लिए मंगलवार को औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए।
पुलिस इंस्पेक्टर शफीउर रहमान ने कहा, 'हमारी प्राथमिक जांच में शहादत और उसकी पत्नी के खिलाफ आरोप साबित हो गये हैं।' इस मामले में दोषी पाए जाने पर हुसैन और उनकी पत्नि को 14 साल जेल की सजा हो सकती है।
बांग्लादेश के इस 29 वर्षीय क्रिकेटर ने आरोपों से इनकार किया है। उसे 13 सितंबर को सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, बांग्ला क्रिकेटर शहादत हुसैन, शहादत हुसैन, प्रताड़ना, क्रिकेट, Bangladesh, Shahadat Hossain, Cricket