विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

स्पॉट फिक्सिंग : बांग्लादेश के स्पिनर शरीफुल पर प्रतिबंध

स्पॉट फिक्सिंग : बांग्लादेश के स्पिनर शरीफुल पर प्रतिबंध
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पूर्व क्रिकेटर शरीफुल हक पर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त रहने के लिए अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) शुरू होने से एक दिन पूर्व मशरेफी मुर्तजा ने शरीफुल पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाए थे।

बीपीएल शुरू होने से एक दिन पहले मशरेफी ने दावा किया कि शरीफुल ने उनसे संपर्क किया था। उनके इस दावे की जांच के लिए बीसीबी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महबूबुल अनाम की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई, जिसने दावे को सही बताया। बीसीबी अध्यक्ष एएचएम मुस्तफा कमाल ने कहा, उसको (शरीफुल) देश में किसी भी हैसियत से क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बीपीएल को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले क्रिकेटर को लेकर उप-समिति ने आरोपों की जांच की। अनिश्चितकाल का प्रतिबंध आज से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा, यह सभी के लिए संदेश होगा। कोई भी उसका उपयोग नहीं कर सकता है। हम आईसीसी को भी सूचित करेंगे। दूसरी तरफ शरीफुल ने कहा कि वह बीसीबी के पास फैसला बदलने के लिए अपील करेंगे। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, मैं प्रतिबंध के खिलाफ निश्चिततौर पर अपील करूंगा। मुझे क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन मैं खुद का बचाव करूंगा और चाहूंगा कि प्रत्येक इस बारे में जाने।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangladesh News, BCB, Bangladesh Premier League, Shariful Haque, बांग्लादेश न्यूज, बीसीबी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, शरीफुल हक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com