विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के मामले में बरी

बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के मामले में बरी
शहादत हुसैन (मध्य)- फाइल फोटो
ढाका: बांग्लादेश की अदालत ने आज क्रिकेटर शहादत हुसैन और उसकी पत्नी को 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने के आरोपों से बरी कर दिया जिसे उन्होंने बतौर घरेलू सहायिका रखा था. उनके वकील ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने पिछले साल 30 वर्षीय तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी न्रिटो शहादत के खिलाफ इस छोटी बच्ची को प्रताड़ित करने और अत्याचार करने का मामला दर्ज किया था. यह बच्ची सड़क के किनारे रो रही थी और उसकी आंख चोटिल और सूजी हुई थी.

क्रिकेटर के अभियोक्ता अली असर ने एएफपी से कहा, ‘‘पति पत्नी को बरी कर दिया गया क्योंकि विपक्ष उन्हें दोषी साबित नहीं कर सका. ’’ दोनों को आरोपों का दोषी नहीं पाया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहादत हुसैन, क्रिकेट न्यूज, महिला प्रताड़ना, बांग्लादेश क्रिकेट, Shahadat Hossain, Cricket News, Women Harassment, Bangladesh Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com