
- जैकर अली ने 55 रन बनाए और बांग्लादेश को पहली बार टी20 सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई.
- बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान को 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ रनों से हराया.
- पाकिस्तान की टीम के शीर्ष छह बल्लेबाज एक अंकों में आउट हो गए, जिससे टीम को सीरीज में बराबरी का मौका नहीं मिला.
Bangladesh First T20I Series Win vs Pakistan: जैकर अली के जुझारू अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को आठ रनों से हराकर पहली बार टी20 सीरीज़ जीत ली. जैकर ने लगातार आक्रामक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की और 48 गेंदों पर पाँच छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. इससे बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 133 रन बनाए, लेकिन फिर एक सुस्त विकेट पर ऑल आउट हो गया. 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान के शीर्ष छह बल्लेबाज़ एकल अंकों में आउट हो गए, जिसके बाद फ़हीम अशरफ़ ने अकेले संघर्ष किया.
उन्होंने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे उनकी टीम आखिरी ओवर में सीरीज़ बराबर करने से 13 रन दूर रह गई. अहमद दानियाल (17) ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को उम्मीद की एक और किरण दिखाई, लेकिन अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिड-विकेट पर कैच आउट हो गए और पाकिस्तान 19.2 ओवर में 125 रन पर आउट हो गया.
बांग्लादेश ने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला 28 नवंबर 2006 में खेला था जिसके बाद से ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है, फिलहाल बांग्लादेश की टीम पहले और दूसरे मुकाबला में जीत के साथ तीन मुकाबलों की सीरीज में 2 - 1 की बढ़त हासिल कर चुकी है.
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी पाकिस्तान की आई तब पाकिस्तान के होश उड़ गए, पाक की ओर से बल्लेबाजी करने आये फखर जमान और सैम अयूब के बीच पहले विकेट के लिए मात्र 4 रन की पार्टनरशिप हुई, यही नहीं इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 5 रन की पार्टनरशिप हुई और दूसरा झटका पाकिस्तान को लगा मोहम्मद हरिस के रूप में और ये सिलसिला पाकिस्तान को इतना रास आया की पाक टीम कुल 15 रन पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी और इसके आगे दो झटके और लगे और टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचने तक 47 रन पर 7 विकेट गवां दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं