विज्ञापन

न्याय होना चाहिए... टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दोस्त हिमाशिंका का एक और वीडियो आया सामने, पढ़ें क्या कुछ कहा

हिमांशिका ने अपने वीडियो में कहा है कि मैंने पिछले हफ़्ते राधिका यादव के बारे में दो वीडियो पोस्ट किए थे, और मैं यह देखकर हैरान रह गई कि मेरा पूरा कमेंट सेक्शन पुरुषों द्वारा पुरुषों का बचाव करने से भरा हुआ था. यह ठीक नहीं है.

न्याय होना चाहिए... टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दोस्त हिमाशिंका का एक और वीडियो आया सामने, पढ़ें क्या कुछ कहा
राधिका यादव की दोस्त ने किए कई खुलासे
  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
  • राधिका की दोस्त हिमांशिका ने न्याय की मांग करते हुए महिलाओं के अधिकारों और सम्मान पर जोर दिया है.
  • हिमांशिका ने वीडियो में पुरुषों को महिलाओं का सम्मान करना और बेटों को शिक्षित करने की अपील की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उसकी दोस्त हिमांशिका ने एक बार फिर एक वीडियो जारी किया है. इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका ने अपने ताजा वीडियो में अपनी सहेली को न्याय दिलाने की बात कही है. हिमांशिका ने अपने वीडियो में कहा है कि मैंने पिछले हफ़्ते राधिका यादव के बारे में दो वीडियो पोस्ट किए थे, और मैं यह देखकर हैरान रह गई कि मेरा पूरा कमेंट सेक्शन पुरुषों द्वारा पुरुषों का बचाव करने से भरा हुआ था. यह ठीक नहीं है. न्याय होना चाहिए. पुरुषों को यह समझना होगा कि यह दुनिया सिर्फ़ उनकी नहीं है. महिलाएं मौजूद हैं, महिलाएं प्रतिरोध करती हैं, और महिलाएं एक-दूसरे के लिए लड़ती रहेंगी.

हम चुप नहीं बैठेंगे. हम बोलेंगे. हम बोल रहे हैं. हम जवाब देंगे और हम जवाब दे रहे हैं. पुरुषों या माता-पिता द्वारा घर पर "छोटी-छोटी" पाबंदियां लगाना स्वीकार्य नहीं है, जैसे लड़कियों को यह बताना कि क्या पहनना है, कहां जाना है, या कैसे व्यवहार करना है. ये छोटी-मोटी बातें नहीं हैं. ये समस्या का एक हिस्सा हैं. अब समय आ गया है कि पुरुष दूसरे पुरुषों को शिक्षित करें. अब समय आ गया है कि सिर्फ़ मांएं ही नहीं, बल्कि माता-पिता भी अपने बेटों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं. अब सिर्फ़ बेटियों को सुरक्षित रहना सिखाना बहुत हो गया. पुरुष आख़िर कब सीखेंगे?

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राधिका यादव का एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट भी सामने आया था. यह अकाउंट हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से उजागर हुआ, जहां हिमांशिका ने राधिका की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें टैग किया था. हिमांशिका ने राधिका की फोटो लगाकर उसके अकाउंट को मेंशन किया था. 

राधिका की हत्‍या के बाद सामने आए इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं, जबकि राधिका ने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ था. अकाउंट पर कुल 6 पोस्ट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन निजी सेटिंग के कारण इन पोस्ट्स को केवल वही लोग देख सकते हैं जिन्हें राधिका ने फॉलो करने की अनुमति दी थी.

इस अकाउंट की सबसे दिलचस्प बात इसका बायो था. राधिका ने अपने बायो में स्पेनिश भाषा में एक पंक्ति लिखी है: 'Todo pasa por algo.' इस वाक्य का हिंदी में अर्थ है- 'सब कुछ किसी कारण से होता है.' यह पंक्ति जीवन के प्रति राधिका के दृष्टिकोण को दर्शाती है कि वे हर घटना को किसी गहरे अर्थ या उद्देश्य से जोड़कर देखती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com