
प्रतीकात्मक फोटो.
ढाका:
बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को टीम सलाहकार बनाने के लिए उनसे बात कर रहे हैं. बांग्लादेश को अक्तूबर से राष्ट्रीय टीम के लिए मुख्य कोच की तलाश है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व कोच कर्स्टन को मुख्य कोच की भूमिका देने का प्रस्ताव नहीं रखा है.
उन्होंने कहा, 'वह हमारी सूची में है लेकिन टीम सलाहकार के तौर पर. यह अभी तय नहीं है. उम्मीद है कि आईपीएल के बाद हम कोई करार कर लेंगे.'
उन्होंने कहा, 'वह हमारी सूची में है लेकिन टीम सलाहकार के तौर पर. यह अभी तय नहीं है. उम्मीद है कि आईपीएल के बाद हम कोई करार कर लेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं