बांग्लादेश के क्रिकेटर शहादत हुसैन (फाइल फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन की पत्नी को अपनी नाबालिग नौकरानी का उत्पीड़न करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शहादत ने 6 सितंबर को अपनी नौकरानी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके कुछ ही घंटों के भीतर 11 साल की नाबालिग नौकरानी ने हुसैन और उनकी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने बताया कि खांदकार मोज्जामेल हक नाकम एक शख्स को मीरपुर में शहादत की नौकरानी मिली और वह उसे स्थानीय पुलिस थाने लेकर आया। बाद में हक ने शहादत और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम डॉट' के अनुसार, हुसैन और उनकी पत्नी पर महिला एवं बाल उत्पीड़न-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाज शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर अदालत में मामला शुरू होने के बाद उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।
मीरपुर पुलिस अधिकारी बुईयान महबूब हसन ने बताया कि शहादत की पत्नी जैसमीन जहां को रविवार को ढाका के मलिबाग इलाके में स्थित उनके पिता के घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि खांदकार मोज्जामेल हक नाकम एक शख्स को मीरपुर में शहादत की नौकरानी मिली और वह उसे स्थानीय पुलिस थाने लेकर आया। बाद में हक ने शहादत और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम डॉट' के अनुसार, हुसैन और उनकी पत्नी पर महिला एवं बाल उत्पीड़न-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाज शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर अदालत में मामला शुरू होने के बाद उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।
मीरपुर पुलिस अधिकारी बुईयान महबूब हसन ने बताया कि शहादत की पत्नी जैसमीन जहां को रविवार को ढाका के मलिबाग इलाके में स्थित उनके पिता के घर से गिरफ्तार किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं