विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 18, 2019

BAN vs WI, Final: वर्ल्‍डकप से पहले बांग्‍लादेश ने दिखाई ताकत, वेस्‍टइंडीज को हराकर त्रिकोणीय सीरीज में बना चैंपियन

Read Time: 4 mins
BAN vs WI, Final: वर्ल्‍डकप से पहले बांग्‍लादेश ने दिखाई ताकत, वेस्‍टइंडीज को हराकर त्रिकोणीय सीरीज में बना चैंपियन
Bangladesh cricket team ने फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की
डबलिन:

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में वेस्‍टइंडीज को हराकर वर्ल्‍डकप-2019 के लिए विपक्षी टीमों को चेतावनी दे डाली है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां आयरलैंड में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में वेस्टइंडीज (Bangladesh vs Windies) को 5 विकेट से हराया. मैच में बांग्‍लादेश के लिए मोसद्दिक हुसैन (Mosaddek Hossain)ने 52 रन की तूफानी पारी खेली. बांग्लादेश की किसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अब तक की यह पहली जीत है. वर्षा से बाधित फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप (74) और सुनील अंबरीश (69) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. डकवर्थ-लुईस नियम के कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने सौम्य सरकार (66) और मोसद्दिक हुसैन की 52 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 7 गेंद रहते हासिल कर लिया. मोसद्दिक ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करके दो चौके और पांच छक्‍के जड़े. उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि वेस्‍टइंडीज के शाई होप (Shai Hope) मैन ऑफ द सीरीज रहे.

इमाम उल हक की चोट गंभीर नहीं होने से पाकिस्‍तान टीम को राहत लेकिन इस बात की सता रही चिंता..

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. होप ने अंबरीश के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े. वेस्टइंडीज ने 24 ओवर की पारी में केवल एक विकेट गंवाया. शाई होप ने 64 गेंद में 74 रन की पारी खेली, उन्होंने छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. अंबरीश 78 गेंद में सात चौकों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे. डेरेन ब्रावो तीन रन बनाकर नाबाद रहे.

इसके बाद, डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को जीत के लिए 24 ओवर में 210 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए उसकी शुरुआत सामान्य रही. बांग्लादेश ने 59 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 18 रन की पारी खेलने के बाद गेब्रियल की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. सब्बीर रहमान (0)को भी गैब्रियल ने अपना शिकार बना लिया. इसके बाद, सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) और मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. 109 के कुल योग पर सरकार आउट हो गए. रहीम भी 22 गेंद पर 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.बांग्लादेश ने 143 के कुल योग पर मोहम्मद मिथुन के रूप में पांचवां विकेट गंवाया. अनुभवी मोहम्मदुल्लाह (19) ने हालांकि, मोसद्दिक हुसैन (52) के साथ मिलकर अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और सात गेंद रहते ही बांग्लादेश को जीत दिला दी. (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Mitchell Starc big statement after taking three wickets vs srh in qualifier 1 of ipl 2024
BAN vs WI, Final: वर्ल्‍डकप से पहले बांग्‍लादेश ने दिखाई ताकत, वेस्‍टइंडीज को हराकर त्रिकोणीय सीरीज में बना चैंपियन
from stephen fleming to vvs laxman Who can replace rahul dravid as team india head coach who is your first choice
Next Article
from stephen fleming to vvs laxman Who can replace rahul dravid as team india head coach who is your first choice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;