पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को अगले साल फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण रूप से उपयोग करने की कोशिश करेगी. बाबर आजम ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा,"हम चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि हमें 10 से 15 वनडे मैच खेलने हैं. हम इस सीरीज और अन्य सीरीज का पूरा लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेंगे. हमारे पास सीनियर और जूनियर दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं और हम यहां खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं."
पाकिस्तान अगले सप्ताह तीन टी20 मैच खेलने से पहले मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलेगा. बाबर आजम ने कहा, "मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है और मुझे यहां खेलना पसंद है, क्योंकि गेंद बहुत अच्छी तरह से आती है. मैं बस खुद पर विश्वास करता हूं और अपनी योजनाओं को लागू करने की कोशिश करूंगा. यहां अगर आप सेट हैं, तो यहां बहुत सारे रन बनाए जा सकते हैं."
दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67.33 की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने जेसन गिलेस्पी की कोचिंग को लेकर अपनी बात रखी. बाबर ने कहा कि पाकिस्तान को घरेलू मैदान पर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में उनकी कोचिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे टीम में आशावादी मानसिकता लेकर आए हैं.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा,"वह बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं. हमने बहुत सारी अच्छी चीजों पर चर्चा की है और वह यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं, क्योंकि उन्होंने यहां बहुत क्रिकेट खेला है. इससे मुझे और सभी को बहुत मदद मिली है."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान ही नहीं बल्कि घरेलू मैदान भी बदलना तय
यह भी पढ़ें: IND vs NZ, 3rd Test, Day 1, Highlights: पहले दिन स्टंप का ऐलान, भारत ने गंवाए 4 विकेट, न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं