विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2023

"वापसी करना चाहता हूं ..", वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में लौटना चाहता है यह गेंदबाज, चयनकर्ताओं से की अपील

Avesh Khan: भारत की टीम अब जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे (India Tour of West Indies) पर जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच , 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

"वापसी करना चाहता हूं ..", वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में लौटना चाहता है यह गेंदबाज, चयनकर्ताओं से की अपील
Avesh Khan चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी

Avesh Khan: भारत की टीम अब जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे (India Tour of West Indies) पर जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच , 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिसमें आवेश खान (Avesh Khan) का नाम भी हो सकता है. आवेश ने अबतक 5 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 3 विकेट लिए हैं. वहीं, 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच में आवेश ने 13 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार आवेश भारत के लिए अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे. वहीं, अब आवेश को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ता उन्हें मौका जरूर देंगे. 

आवेश ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी टीम में वापसी को लेकर बात की और कहा, "मैं वापसी की उम्मीद कर रहा हूं, एक खिलाड़ी के तौर पर चयन मेरे हाथ में नहीं है, उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है.. मैं वापसी करना चाहता हूं और बस ऐसा करने की उम्मीद कर सकता हूं." आवेश ने कहा कि, "वो अपनी गेंदबाजी को सुधारने को लेकर दिग्गजों की मदद भी ले रहे हैं. सुब्रतो बैनर्जी,  वर्तमान चयनकर्ता, ने उन्हें सलाह दी है कि कैसे उन्हें अपनी कलाई को सीधा रखने की आवश्यकता है, जबकि भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उन्हें बताया कि कैसे गैर-गेंदबाजी हाथ का उपयोग करना चाहिए'.

इसके अलावा आवेश ने कहा कि उन्होंने IPL के दौरान गौतम गंभीर से भी अपनी गेंदबाजी को बेहतर करने के लिए बात की और उन्होंने मुझे अपनी गेंद को तेज फेंकनी की सलाह दी है. गौतम गंभीर ने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि जितनी तेज हो सके गेंदबाजी करें, भले ही वह चार ओवरों में 60 रन लुटा दें, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.. गेंदबाज ने आगे कहा कि, 'मैंने कुछ चीजों पर काम किया है और एक बात साफ है कि अब मुझे पता है कि गेंदबाजी करते समय क्या नहीं करना चाहिए.. मैंने अपने सभी वीडियो देखे और यह समझने की कोशिश की कि मैं कहां गलत हो रहा था.”

बता दें कि इस सीजन आईपीएल आवेश के लिए कोई खास नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन आईपीएल में 9 मैच खेले जिसमें उन्हें केवल 8 विकेट ही मिल पाया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: