विज्ञापन

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने किया जोरदार हिप हॉप डांस, तालियों से गूंजा स्टेज

बॉलीवुड की छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी 31 साल की जवान और फिट नजर आती हैं. हाल ही में वह रूप सुहाना लगता है डांस पर हिप हॉप का तड़का लगाती नजर आईं.

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने किया जोरदार हिप हॉप डांस, तालियों से गूंजा स्टेज
मलाइका अरोड़ा के क्रेजी मूव्स, शो में लगाया हिप हॉप का तड़का
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी डांसिंग डीवा का नाम लिया जाता है, तो इसमें छैया छैया गाने से फेमस हुई मलाइका अरोड़ा का जिक्र जरूर किया जाता हैं. जो 90 से लेकर 2025 तक अपने डांस मूव्स और फिटनेस को लेकर छाई रहती हैं. 51 साल की उम्र में भी मलाइका जवान और फिट दिखती हैं और अपनी फिटनेस के लिए वह डांस को भी प्रायोरिटी देती हैं. उन्हें डांस करना बहुत पसंद हैं, इसकी झलक हाल ही में एक डांस रियलिटी शो के मंच पर भी नजर आई, जहां मलाइका अरोड़ा हिप हॉप डांस का तड़का लगाती दिखीं.

मलाइका अरोड़ा के किलर मूव्स


इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में वह हिप हॉप इंडिया सीजन 2 के मंच पर एक कंटेस्टेंट के साथ रूप सुहाना लगता है चांद पुराना लगता है गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर के बॉडीकॉन सूट और रेड कलर के हाई हील्स बूट्स में मलाइका का लुक कमाल लग रहा हैं. उनके डांस मूव्स तो कमाल हैं, हिप हॉप डांस करती हुई मलाइका बेहद स्टनिंग और क्लासी लग रही हैं.

यूजर्स बोले मलाइका मैडम यू आर नंबर वन
मलाइका का ब्लैक बॉडी सूट में डांस करता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया मलाइका मैडम आप नंबर वन डांसर हैं, इसी तरह से कई यूजर्स ने फायर इमोजी तो किसी ने लव इमोजी भी शेयर की. बता दें कि मलाइका अरोड़ा इस समय हिप हॉप इंडिया सीजन 2 को जज कर रही हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी जजिंग करते हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका अक्सर अपने डांस रियलिटी शो से जुड़े हुए वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें उनका स्टनिंग लुक नजर आता हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: