चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को गुरुवार को उस समय खुशी हुई, जब उसने उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम की पिच देखी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को गुरुवार को उस समय खुशी हुई, जब उसने उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम की पिच देखी।
चेन्नई में असमान व्यवहार करने वाली पिच पर भारतीय स्पिनरों ने 20 विकेट लेकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी लेकिन उप्पल की पिच उससे काफी भिन्न है।
पिच पर दरार है लेकिन हल्की घास भी मौजूद है। इससे जाहिर है कि यह पिच चेन्नई की पिच की तरह बेतरतीब ढंग से टूटेगी नहीं लेकिन इस पिच पर भी स्पिनर अपना कमाल दिखा सकते हैं।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया नेथन लियोन के अलावा जेवियर डोर्थी को खिलाने पर विचार कर सकता है। चेन्नई टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने संकेतों में स्वीकार किया था कि चार तेज गेंदबाज खिलाने का उसका फैसला गलत साबित हुआ था।
भारत के बिना बदलाव के खेलने के आसार हैं लेकिन मैच के दिन अगर पिच में स्पिनरों के लिए और अधिक सम्भावना दिखी तो प्रज्ञान ओझा को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
ऐसे संकेत हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हैदराबाद में मिशेल जानसन को मौका दे। उनके लिए मिशेल स्टार्क या पीटर सिडल में से कोई एक स्थान बना सकता है। बहुत सम्भावना है कि स्टार्क को टीम से बाहर रहकर मैच देखना पड़े।
चेन्नई में असमान व्यवहार करने वाली पिच पर भारतीय स्पिनरों ने 20 विकेट लेकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई थी लेकिन उप्पल की पिच उससे काफी भिन्न है।
पिच पर दरार है लेकिन हल्की घास भी मौजूद है। इससे जाहिर है कि यह पिच चेन्नई की पिच की तरह बेतरतीब ढंग से टूटेगी नहीं लेकिन इस पिच पर भी स्पिनर अपना कमाल दिखा सकते हैं।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया नेथन लियोन के अलावा जेवियर डोर्थी को खिलाने पर विचार कर सकता है। चेन्नई टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने संकेतों में स्वीकार किया था कि चार तेज गेंदबाज खिलाने का उसका फैसला गलत साबित हुआ था।
भारत के बिना बदलाव के खेलने के आसार हैं लेकिन मैच के दिन अगर पिच में स्पिनरों के लिए और अधिक सम्भावना दिखी तो प्रज्ञान ओझा को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
ऐसे संकेत हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हैदराबाद में मिशेल जानसन को मौका दे। उनके लिए मिशेल स्टार्क या पीटर सिडल में से कोई एक स्थान बना सकता है। बहुत सम्भावना है कि स्टार्क को टीम से बाहर रहकर मैच देखना पड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैदराबाद टेस्ट, पिच, भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, Hyderabad Test, Pitch, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013