विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

'फिरकी के जादूगर' शेन वॉर्न के निधन से दुखी विराट कोहली, बोले- जीवन कितना अप्रत्याशित है..'

दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. वार्न के निधन से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है

'फिरकी के जादूगर' शेन वॉर्न के निधन से दुखी विराट कोहली, बोले- जीवन कितना अप्रत्याशित है..'
शेन वार्न के निधन पर कोहली का ट्वीट

दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. वार्न के निधन से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है. पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में शौक की लहर दौड़ रही है. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी वार्न के निधन से निराश हैं. कोहली ने ट्वीट कर इस घटना पर रिएक्शन दिया है. कोहली ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर लिखा है कि 'जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है. एक ऐसे महान खिलाड़ी जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता था, उनके जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, क्रिकेट की गेंद को टर्न कराने वाले सबसे महान खिलाड़ी.'

वॉर्न के प्रबंधन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड के को समुई में निधन हो गया है. बयान में कहा गया ,‘‘ शेन अपनी विला में अचेत पाये गए,  मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी.' उन्होंने कहा ,‘ उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है । समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा.''

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये, वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये, आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Pak vs Eng: क्या पाकिस्तान ने बाबर को ड्रॉप कर कर दी बड़ी गलती, विराट और आजम के 5 साल के आंकड़े कह रहे पूरी कहानी
'फिरकी के जादूगर' शेन वॉर्न के निधन से दुखी विराट कोहली, बोले- जीवन कितना अप्रत्याशित है..'
Ind vs Ban 1st T20I: Hardik Pandya mesmerized the cricket world with this shot, chopra says, "what was that shot,"