विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

सचिन को सम्मान पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने उठाए सवाल

सचिन को सम्मान पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने उठाए सवाल
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के एक राजनीतिज्ञ ने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खेलों में योगदान देने के लिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित करने के प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार निर्दलीय सांसद राब ओकशाट ने इस स्टार बल्लेबाज के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि विशेष सम्मान का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं सचिन तेंदुलकर को पसंद करता हूं। मुझे क्रिकेट पसंद है, लेकिन आप इसे नरम कूटनीति कह सकते हैं, जिससे मुझे समस्या है। ऑस्ट्रेलियाई सम्मान के जरिये ऐसा किया गया।

ओकशाट ने कहा कि ऑडर्ड ऑफ ऑस्ट्रेलिया केवल सामुदायिक कार्यों में योगदान देने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं इसके लिए हायतौबा नहीं मचा रहा हूं, लेकिन सम्मानितों की सूची में केवल ऑस्ट्रेलियाई होने चाहिए, क्योंकि यह उनकी अखंडता से जुड़ा मसला है।

ओकशाट ने कहा कि तेंदुलकर को सम्मान कूटनीति का हिस्सा है। उन्होंने इसके साथ ही 'ऑस्ट्रेलिया भारत पुरस्कार' जैसे अंतरराष्ट्रीय सम्मान की शुरुआत करने की भी सलाह दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Member Of Order Of Australia, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलियाई सम्मान, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सदस्य, Julia Gillard, जूलिया गिलार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com