विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

एरॉन फिंच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ने भी किया पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

मार्श 2019-20 सत्र में रेनेगेड्स में शामिल होने से पहले 2011-19 के बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ एक लंबा और सफल समय बिताया था. उन्होंने अपनी पिछली टीम का भी शुक्रिया किया.

एरॉन फिंच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ने भी किया पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने पेशेवर क्रिकेट से अलग होने का फैसला किया है
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी शॉन मार्श ने रविवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि बुधवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स का मुकाबला उनका आखिरी मैच होगा. वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच के साथ संन्यास ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Sarfaraz Khan: 'यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि...', सरफराज ने खेली एक और बेहतरीन पारी, तो सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए सरफराज, अब किया यह धमाका, बैटिंग की यूएसपी जान लें

चालीस साल के मार्श ने रेनेगेड्स से जारी बयान में कहा, ‘मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना पसंद है. मैं पिछले पांच वर्षों में कुछ शानदार लोगों (खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्य) से मिला हूं और जो दोस्ती मैंने बनाई है वह जीवन भर रहेगी.' उन्होंने कहा, ‘मैं पर्दे के पीछे रह कर काम करने वाले रेनेगेड्स के कोच और कर्मचारियों का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिनकी वजह से मेरा काम कुछ आसान हो गया. चोट के कारण मौजूदा सत्र को देर से शुरू करने वाले मार्श ने पांच मैचों में 45.25 के औसत और 138.16 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगये है।

मार्श 2019-20 सत्र में रेनेगेड्स में शामिल होने से पहले 2011-19 के बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ एक लंबा और सफल समय बिताया था. उन्होंने अपनी पिछली टीम का भी शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, ‘मैं स्कॉर्चर्स का बहुत आभारी हूं. मेरे पास पर्थ में खेलने की कुछ अच्छी यादें हैं और मैंने वास्तव में वहां अपने समय का आनंद लिया. उस टीम के लिए लगातार खिताब जीतना मेरे लिए क्रिकेट के सबसे सुखद क्षण में था. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 13 शतक के साथ 5,200 से अधिक रन बनाये. देश के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com