विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर शृंखला जीती

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर शृंखला जीती
सेंचुरियन:

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह तीन मैचों की शृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली, जबकि पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। अब टीम बांग्लादेश में विश्व ट्वेंटी-20 खेलने के लिए रवाना होगी, जिसमें वह प्रबल दावेदार होगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 128 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर रहते चार विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसके लिए आरोन फिंच ने 39 और शेन वॉटसन ने 35 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच स्टार्क ने मेडन ओवर से शुरुआत की।

दूसरे ओवर में उन्होंने हाशिम अमला को आउट किया और इसमें केवल तीन रन बने। उन्होंने इसके बाद एलबी मोर्कल को आउट कर अपने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट हासिल कर लिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक ने 41 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, टी-20 सीरीज, मिशेल स्टार्क, Australia Vs South Africa, T-20 Cricket, Mitchell Starc
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com