विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2022

24 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है, अब PCB की अटकी सांसें, आ गई ताजा अपडेट

पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से लगभग एक दशक तक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम और टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाया है पाकिस्तान (Pakistan) ने पिछली बार अपनी सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टूर्नामेंट का आयोजन 1996 में किया था.

24 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है, अब PCB की अटकी सांसें,  आ गई ताजा अपडेट
'दोनों बोर्ड अब भी दौरे को लेकर कुछ मामूली चीजों पर काम कर रहे हैं'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हटी थीं
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान आने की तैयारी में
दोनों बोर्ड अब भी दौरे को लेकर कुछ मामूली चीजों पर बात कर रहे हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) अपने शीर्ष खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने की तैयारी में है क्योंकि अब तक किसी खिलाड़ी ने देश का दौरा करने को लेकर आशंका नहीं जताई. पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से लगभग एक दशक तक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम और टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाया है पाकिस्तान (Pakistan) ने पिछली बार अपनी सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टूर्नामेंट का आयोजन 1996 में किया था जब उसने भारत और श्रीलंका के साथ विश्व कप की सहमेजबानी की थी. 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद से देश में 2019 तक टेस्ट क्रिकेट का आयोजन नहीं हो पाया.

यह पढ़ें- क्रिकेटरों के सिर चढ़कर बोल रहा है 'पुष्पा स्टाइल', BPL में विकेट लेने के बाद इस गेंदबाज ने देखिए कैसे मनाया जश्न, मजेदार VIDEO

पिछले साल भी टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हट गईं थी. न्यूजीलैंड ने तो मैच से ठीक पहले हटने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल में पहले पाकिस्तान दौरे की राह पर है. राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुरक्षा योजना को काफी मजबूत करार दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार बेली ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दोनों बोर्ड अब भी दौरे को लेकर कुछ मामूली चीजों पर काम कर रहे हैं, इसलिए एक बार इन्हें औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद हम टीम की घोषणा करेंगे लेकिन हम काफी हद तक सही दिशा में जा रहे हैं.''

यह भी पढ़ें- 'पुष्पा' गाने पर अब ड्वेन ब्रावो ने दी डेविड वॉर्नर को टक्कर, इंस्टाग्राम पर VIDEO शेयर कर पूछा यह सवाल

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1998 में मार्क टेलर की अगुआई में पाकिस्तान का दौरा किया था. पाकिस्तान दौरे को लेकर सभी चीजें सकारात्मक हैं लेकिन शेफील्ड शील्ड सत्र की बहाली को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. चयनकर्ताओं को हालांकि एशेज में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद शील्ड टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करने की जरूरत नहीं पड़े.

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com