विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

एशेज में डे-नाइट टेस्ट मैच के आयोजन पर विचार कर रहा क्रिकेट आस्ट्रेलिया

एशेज में डे-नाइट टेस्ट मैच के आयोजन पर विचार कर रहा क्रिकेट आस्ट्रेलिया
प्रतीकात्‍मक फोटो
सिडनी: क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाली अगली एशेज सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी हो सकता है। सदरलैंड ने कहा कि उनका संगठन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी इस साल के आखिर में उनके दौरों के दौरान डे-नाइट टेस्ट के आयोजन के लिये बात कर रहा है।

उन्होंने 2017-18 में एशेज डे-नाइट टेस्ट मैच की संभावना भी जताई। पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में एडिलेड में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। सदरलैंड ने आस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान एबीसी रेडियो से कहा, 'निश्चित तौर पर हम इस पर विचार कर रहे हैं। हमारी हालांकि अभी तक ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से इस पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।'

उन्होंने कहा, 'एडिलेड टेस्ट मैच की सफलता के बाद हमारा मानना है कि हमें 2016 में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करना होगा। यह 2017-18 में एशेज डे-नाइट टेस्ट के लिए नैसर्गिक प्रगति होगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डे-नाइट टेस्‍ट, जेम्‍स सदरलैंड, एशेज, Day-night Test, James Sadarland, Ashes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com