संन्यास के बाद 'वापसी' को तैयार हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क

संन्यास के बाद 'वापसी' को तैयार हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)

संन्यास लेने के छह महीने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की नजरें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी पर हैं। दरअसल इसका कारण लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग को बताया जा रहा है। इससे पहले अटकलें थीं कि क्लार्क का लक्ष्य इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी है। क्लार्क ने अपना आखिरी टेस्ट करीब छह महीने पहले एशेज में खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

क्लार्क ने पिछले साल एशेज में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद संन्यास लेने के बाद एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘मैं कभी किसी चीज को न नहीं कहता।’’ हालांकि क्लार्क ने बाद में स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका ध्यान बिग बैश और आईपीएल जैसे टी-20 टूर्नामेंटों पर है और फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उनकी कोई योजना नहीं है।

क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में है और वो 20-21 फ़रवरी को सिडनी ग्रेड टीम वेस्टर्न सबर्ब्स के लिए वापसी करने वाले हैं। 115 टेस्ट और 245 वनडे खेल चुके माइकल क्लार्क (टेस्ट औसत 49.10, वनडे में औसत 44.58)ने वेस्टर्न सबर्ब्स के साथ युवा क्रिकेटर के तौर पर भी हिस्सा लिया था। इस टीम के साथ वो पहले दो दिनों के मैच में खुद को आज़माना चाहते हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार क्लार्क ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘‘मैं वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से ग्रेड मैच खेलकर शुरुआत करूंगा और अगर मुझे लगता है कि मुझे इसकी उतनी ही कमी खल रही है जितनी मैं महसूस कर रहा हूं, तो फिर पूरी सर्दियों में ट्रेनिंग का विकल्प है और उसके बाद देखेंगे कि क्या होता है।’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘अगली गर्मियों में बिग बैश होना है, मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा, आईपीएल, काउंटी क्रिकेट। यहां तक कि न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में खेलने की संभावना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैं कभी किसी चीज को न नहीं कहता।’’ हालांकि क्लार्क ने बाद में ‘चैनल नाइन’ के कार्यक्रम में स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य टी-20 विकल्पों पर गौर करना है, क्योंकि खेल के छोटे प्रारूप में अब भी काफी कुछ हासिल करना बाकी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘मैं असल में क्रिकेट में वापसी नहीं कर रहा, क्योंकि मैंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन अब मैं अपने ग्रेड क्लब वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेल रहा हूं। मुझे कुछ हफ्ते पहले वापस आने और वेस्टस की ओर से खेलने के लिए आमंत्रण मिला था और मैं इंतजार नहीं कर सकता और इसे लेकर बेताब हूं।’’
(इनपुट एजेंसी से भी)