
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में वीरवार को तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ही भारतीय सीमर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयीं. दरअसल, हुआ यह कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू देखे गए. राष्ट्रगान के दौरान सिराज अपने आंसू पौंछते देखे गए. पहले भी एक बार और ऐसा हो चुका है, जब मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भारत के लिए पहला मैच खेला था, तो वह राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए थे.
Lost his father a few days ago before making debut for his country. Decided to stay back because it was his dad's dream for him to represent India.
— निश्चल शर्मा ???????? (@nischl_sharma) January 7, 2021
Emotional during National Anthem, a small town boy living his dream of playing for his country ????????
Mohammed Siraj #INDvsAUSTest pic.twitter.com/nIaBMQiJHJ
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ब्रिस्बेन में खेलने को अनिच्छुक, सीए ने भारतीय बोर्ड से मांगी सफायी
मोहम्मद सिराज के ये विजुअल सामने आए, तो फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की. ज्यादातर प्रशंसकों ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही सिराज के पिता के निधन की घटना का जिक्र किया. तब सिराज भारत न लौटकर ही ऑस्ट्रेलिया में रुक गए थे और उन्होंने अपने पिता के उनके भारत के लिए खेलने की इच्छा की बात कही थी.
Even if there's little or no crowd to cheer you on, no better motivation than playing for India. As a legend once said "You don't play for the crowd, you play for the country." ???????? #AUSvIND pic.twitter.com/qAwIyiUrSI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021
बहरहाल, सिराज के आंसुओं पर पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी ट्वीट करते हुए अहम बात कही. जाफर ने लिखा, "अगर स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम या न भी हो, तो भारत के लिए खेलने से बड़ी प्रेरणा कोई नहीं है. एक महान खिलाड़ी ने कहा था कि आप भारत के लिए खेलते हो, दर्शकों के लिए नहीं." वास्तव में वसीम जाफर ने बिल्कुल सही ही लिखा कि देश के लिए खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं है. और भारत के इस युवा सीमर जिस हालात से पिछले दिनों हालात से उबरकर एक उदाहरण स्थापित किया है, वह बेमिसाल है और निश्चित ही यह बात युवा खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा प्रेरणा देगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं