विज्ञापन

Aus vs Ind: तनुष कोटियान बाकी मैचों के लिए अश्विन की जगह टीम में शामिल, इस प्रदर्शन ने दिलाया टीम इंडिया का टिकट

Ravichandran Ashwin: आर. अश्विन के संन्यास के बाद से ही यह सवाल था कि उनकी जगह सेलेक्टर किसे टीम में जगह देंगे

Aus vs Ind: तनुष कोटियान बाकी मैचों के लिए अश्विन की जगह टीम में शामिल, इस प्रदर्शन ने दिलाया टीम इंडिया का टिकट
Tanush Kotian: तनुष कोटिया जल्द ही मेलबर्न की उड़ान भरेंगे
नई दिल्ली:

Tanush Kotian replaces Ravichandran Ashwin: हाल ही में संन्यास लेकर भारत वापस लौटने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह अब मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान लेंगे. यह ऑफ स्पिनर जल्द ही बाकी टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़ेगा. तनुष हाल ही में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे. और उनके बॉक्सिंग-डे से मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है. 

दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे 

कोटियान फिलहाल अहमदाबाद में हैं. वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे और वहां से मंगलवार को मेलबर्न की उड़ान भरेंगे. तनुष हाल ही में भारत ए टीम का हिस्सा थे. ऐसे में उन्हें वीजा को लेकर कोई परेशानी नहीं आने की उम्मीद है. इसमें दो राय नहीं कि प्रबंधन की पहली पसंद वॉशिंगटन सुंदर ही हैं, लेकिन अश्विन के जाने से हुई जगह को भरना जरूरी था. ऐसे में अश्विन का संन्यास कोटियान के लिए अवसर बनकर आया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ ऐसा रहा है कोटियान का करियर

ऑफ स्पिनर तनुष अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. और इन मैचों में उन्होंने 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं,तो 25.70 के औसत से इन मैचों में उन्होंने 101 विकेट चटकाए हैं. साल 2023-24 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई के अभियान में तनुष प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. तब सीजन में उन्होंने 41.83 के औसत से 502 रन बनाए थे, तो 16.96 के औसत से 29 विकेट भी चटकाए थे.  

लिस्ट "ए' और टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन, लेकिन...

मुंबई के इस ऑलराउंडर ने लिस्ट ए (ODI और घरेलू वनडे) मैचों और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. खेले 21 मैचों में तनुष ने 18.42 के औसत से 129 रन बनाने के अलावा 22 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, टी20 में उन्होंने 33 मैचों में 21.75 के औसत से 87 रन बनाने के साथ ही इतने विकेट भी लिए, लेकिन यह प्रदर्शन भी पिछले दिनों मेगा नीलामी में उनके बिकने की वजह नहीं बन सका. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com