
पर्थ में पहले टेस्ट में मेहमान टीम इंडिया के हाथों 295 रन से धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में शुक्रवार से एडिलेड में पिंक बॉल के सामने एक और बड़ा चैलेंज टीम रोहित से मिलेगा. पहले टेस्ट के बाद कंगारुओं को बड़ा झटका तब लगा, जब उसके मुख्य पेसर जोश हेजलवुड चोटिल होकर बाहर हो गए थे. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए फाइनल XI का ऐलान करते हुए विकल्प भी तलाश लिया है. हेजलवुज की जगह स्कॉट बोलैंड लेंगे और शुरू होने वाला मुकाबला पिछले 18 टेस्ट मैचों में उनका पहला टेस्ट मैच होगा. कंगारू कप्तान पैट कमिंस यह भी साफ कर दिया कि मिचेल मार्श पूरी तरह से फिट हैं और वह एडिलेड में गेंदबाजी के लिए तैयार हैं.
वैसे बोलैंड की बात करें, तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. बोलैंड 35 साल के हेजलवुड की जगह लेंगे, जो चपर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं, मिचेल मार्श को इलेवन में शामिल किया गया है. मार्श की कमर में अकड़न थी और वह इस वजह से पर्थ टेस्ट मैच में पूरे दमखम से बॉलिंग नहीं कर सके थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा, "स्कॉट बोलैंड को इलेवन में शामिल किया जना बहुत ही शानदार बात है.
वैसे, भारत को अभी भी अपनी इलेवन का ऐलान करना बाकी है. एडिलेड टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा. और निश्चित ही, कंगारुओं को पहले टेस्ट में बहुत ही विशाल अंतर से धूल चटाने के बाद टीम रोहित मनौवैज्ञानिक फायदे के साथ मैदान पर उतरेगी. वैसे, चुनौती भी भारत के सामने हैं क्योंकि उसे भी पिंक-बॉल के भूत से पिंड छुड़ाना है.साल 2020 में एडिलेड में यह पिंक बॉल ही थी, जब टीम इंडिया 36 रन पर ही ढेर हो गई थी. दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई XI इस प्रकार है:
1.पैट कमिंस (कप्तान) 2. उस्मान ख्वाजा 3. नॉथन मैक्सवीने 4. मारनस लबुशेन 5. स्टीव स्मिथ 6. ट्रेविस हेड 7. मिचेल मार्श 8. एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) 9. मिचेल स्टार्क 10. नॉथन लॉयन 11. स्कॉट बोलैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं