विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

Aus vs Ind 1st Test: शेन वॉर्न ने पिंक बॉल को लेकर दिया एकदम अलग सुझाव

Aus vs Ind 1st Test: वैसे एक बात सही है कि गुलाबी गेंद के साथ एडिलेड टेस्ट के पहले दिन दर्शकों को बहुत ही रोमांचक क्रिकेट देखने को मिली. कभी बल्लेबाजों, तो कभी गेंदबाजों के पक्ष में. ऐसे में आप विश्वास कीजिए कि अगर एक बार को सर्वे कराया जाए, तो हो सकत है कि फैंस भी वॉर्न के सुर में सुर लगा दें.

Aus vs Ind 1st Test: शेन वॉर्न ने पिंक बॉल को लेकर दिया एकदम अलग सुझाव
शेन वॉर्न का सुझाव बहुत ही रोचक है
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अब गुलाबी गेंद को लेकर अलग ही सुझाव दिया है. वॉर्न ने सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद को रखने की पैरवी करते हुए कहा कि लाल गेंद से गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिलती.  हालांकि, गुलाबी गेंद का इस्तेमाल डे-नाइट मैच में ही किया जाता है, लेकिन वॉर्न का कहना है कि गुलाबी गेंद पर दिन में भी इस्तेमाल हो. वैसे एक बात सही है कि गुलाबी गेंद के साथ एडिलेड टेस्ट के पहले दिन दर्शकों को बहुत ही रोमांचक क्रिकेट देखने को मिली. कभी बल्लेबाजों, तो कभी गेंदबाजों के पक्ष में. ऐसे में आप विश्वास कीजिए कि अगर एक बार को सर्वे कराया जाए, तो हो सकत है कि फैंस भी वॉर्न के सुर में सुर लगा दें. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली हुए रन आउट, तो कुछ ऐसे सहानुभूति जतायी फैंस ने

वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा ,‘मैं पिछले कुछ साल से कहता आ रहा हूं. मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिये. दिन के मैचों में भी.'उन्होंने कहा ,‘गुलाबी गेंद को देखने में आसानी होती है. दर्शक भी आसानी से देख सकते हैं. यह टीवी पर भी अच्छी लगती है. इसलिये हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिये.'

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ के बाद अब रिकी पोंटिंग ने सीरीज के परिणाम को लेकर की एक और भविष्यवाणी

वॉर्न ने कहा ,‘साठ ओवरों के बाद इसे बदल सकते हैं क्योंकि यह नरम हो जाती है. मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो.' उन्होंने कहा,‘लाल गेंद स्विंग नहीं लेती. इससे कोई मदद नहीं मिलती और 25 ओवरों के बाद यह नरम हो जाती है. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद को छोड़कर यह बकवास है.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com