बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी लव स्टोरीज बनीं जो किसी फिल्म की कहानी से कम मजेदार नहीं हैं. इनमें आज भी वही ताजगी महसूस होती है. जैसी दशकों पहले होती थी. कुछ ऐसी लव स्टोरीज भी रहीं, जो मुकम्मल नहीं हुईं. और वक्त के साथ उनका नामोनिशान मिट गया. बॉलीवुड की मल्लिकाए- हुस्न मधुबाला और एक्टर प्रेमनाथ की लवस्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. भारतीया सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला एक समय में मशहूर विलेन प्रेमनाथ की दीवानी थीं.
बहुत से लोगों को नहीं पता है कि दिलीप कुमार और किशोर कुमार से पहले मधुबाला प्रेमनाथ की दीवानी थीं. या यूं कह लें कि मधुबाला का दिल पहली बार किसी के लिए धड़का था तो वह प्रेमनाथ थे. प्रेमनाथ भी मधुबाला को बेहद पसंद करते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. दोनों जल्द ही अळग है गए. प्रेमनाथ और मधुबाला की प्रेम कहानी अधूरी रह गई. और किसी को खबर भी नहीं हुई. बाद में फिल्मफेयर को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में प्रेमनाथ के बेटे मॉन्टी ने इस लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था. मधुबाला ने जब हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था. तभी से उनकी खूबसूरती के चर्चे होने लगी थी. बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर मधुबाला की खूबसूरती के दीवाने थे. इस लिस्ट में एक्टर प्रेमनाथ का नाम भी आता है. दोनों ने साथ में कुल 4 मूवीज में काम किया,लेकिन वर्ष 1951 में आई फिल्म 'बादल' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए.
मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने भी मधुबाला और प्रेमनाथ की लवस्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मधुबाला ने प्रेम नाथ को प्रपोज किया था. यह साल 1951 की बात थी. जब फिल्म ‘बादल' में मधुबाला प्रेम नाथ के साथ काम कर रही थीं. शूटिंग के पहले दिन ही मधुबाला ने प्रेम नाथ के मेकअप रूम में घुसकर उन्हें प्रपोज कर दिया. उन्होंने एक्टर को लव लेटर और फूल देकर प्रपोज किया. प्रेम नाथ समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है. प्रेम नाथ हैरान रह गए थे. मधुबाला ने लेटर में लिखा था, ‘अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो प्लीज ये गुलाब का फूल स्वीकार कर लें. वरना ये मुझे वापस कर दें'. लेटर पढ़ कर प्रेमनाथ काफी हैरान थे कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ने उन्हें प्रपोज किया है. वो भी एक प्यार भरे खत और गुलाब के साथ. उन्होंने खुशी-खुशी मधुबाला के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.
प्रेमनाथ तो मधुबाला के प्यार में इस कदर डूब चुके थे कि वह उनसे शादी तक करना चाहते थे, लेकिन धर्म अलग होने के कारण से मधुबाला के लिए प्रेमनाथ से शादी का फैसला लेना आसान नहीं था. कुछ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबाला ने प्रेमनाथ से धर्म बदल कर शादी करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन प्रेमनाथ इस बात के लिए तैयार नहीं हुए. एक रिपोर्ट के मुताबिक मधुबाला और प्रेमनाथ का रिश्ता जल्द ही टूट गया. इसी बीच मधुबाला की लाइफ में एक्टर दिलीप कुमार की एंट्री हुई. उस दौरान मधुबाला और दिलीप कुमार की साथ में कई फिल्में आईं, जो हिट रहीं. दर्शकों को भी दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी बहुत अच्छी लगने लगी थी.
प्रेमनाथ इस बात को अच्छी तरह से समझ चुके थे कि मधुबाला अब उनकी नहीं रहीं. हालांकि इसके बाद भी प्रेमनाथ का प्यार मधुबाला के लिए कम नहीं हुआ. वह मन ही मन उन्हें चाहते थे और अपने दिल से मधुबाला के लिए प्यार प्रेमनाथ जिंदगी भर नहीं निकाल पाए. फिल्मफेयर मैग्जीन से बातचीत में प्रेमनाथ के बेटे मॉन्टी ने बताया था कि मधुबाला जी के लिए पापा का प्यार कभी कम नहीं हुआ. उनके दुनिया से जाने के बाद भी पापा के मन से वह नहीं निकल पाई थीं.एक बार पापा को पता चला कि मधुबाला जी के पिता बहुत अधिक बीमार हैं और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. तब पापा उन्हें देखने गए और जाते-जाते एक लाख रुपए का चेक उनके तकिया के नीचे रख दिया. मैने पूछा भी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. तब पापा ने कहा, 'अगर मेरी मधुबाला से शादी हुई होती तो मैं उनका दमाद होता. मैंने एक दमाद का फर्ज अदा किया है.'
बाद में मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी भी अधूरी रह गई थी. दोनों ने अपने ब्रेकअप का खुलासा फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के रिलीज होने के बाद किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. फिल्म का सबसे रोमांटिक सीन 'जिसमें दिलीप कुमार एक पंख से मधुबाले के गालों को सहला रहे हैं' उसे भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे रोमांटिक सीन कहा जाता है, लेकिन इस सीन की शूटिंग के दौरान मधुबाला और दिलीप कुमार दोनों के दिल टूट चुके थे. दिलीप कुमार से दूर होने के बाद मधुबाला ने फेमस सिंगर-एक्टर किशोर कुमार से शादी कर ली थी. इस शादी के कुछ सालों बाद महज 36 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
प्रेम नाथ मल्होत्रा यानी प्रेम नाथ का जन्म 21 नवंबर 1926 को पेशावर में हुआ था. उन्होंने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर फिल्मों मे करियर बनाया.उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कीं. प्रेमनाथ ने एक्ट्रेस बीना राय से शादी की थी. वह पृथ्वीराज कपूर को अपना गुरू मानते थे. प्रेमनाथ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. प्रेमनाथ की एक बहन कृष्णा राज कपूर की शादी राज कपूर से हुई और दूसरी बहन उमा की शादी एक्टर प्रेम चोपड़ा से हुई. आपको बता दें कि कृष्णा और राज कपूर की शादी के बाद प्रेमनाथ को आरके स्टूडियो की लगभग हर बड़ी मूवीज में देखा जाता था. 3 नवंबर, 1992 में 65 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण प्रेमनाथ का निधन हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं