विज्ञापन

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हाई स्कोरिंग मैच में पीटा, तो इन 5 बड़ी बातों से चौंका क्रिकेट जगत

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर हासिल कर बता दिया कि पाकिस्तान की जमीं पर बहुत ही हाई स्कोरिंग मैच होने जा रहे हैं

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को  हाई स्कोरिंग मैच में पीटा, तो इन 5 बड़ी बातों से चौंका क्रिकेट जगत
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन साल 1998 में करीब 27 साल पहले हुआ था, लेकिन जो शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच लाहौर में खेले गए मुकाबले में हुआ, वह पहले इतिहास में कभी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 352 के लक्ष्य को करीब 15 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर बता दिया कि मेगा इवेंट में ऐसे हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलेंगे. इंग्लैंड को विशाल स्कोर दिलाने में डकेट (165 रन, 143 गेंद, 17 चौके 3 छक्के) ने बहुत ही अहम पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जोश इंग्लिस (नाबाद 120 रन, 86 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) ने डकेट के शानदार प्रयास पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलियाई की जीत के साथ ही वो पांच बातें हो गईं, जिनमें से कुछ पिछले 27 साल के इतिहास में नहीं हुई थीं, तो कुछ टीम विशेष के खिलाफ पहले घटिन नहीं हुई थीं. चलिए  बारी-बारी से जान लें.


1. इंग्लैंड के 351 और फिर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर टूर्नामेंट के इतिहास में पहले और बाद में बैटिंग करने वाली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा

2. ICC की वनडे इवेंट्स में यह किसी भी टीम द्वारा किया गया सबसे बड़ा चेज है

3. यह ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास का दूसरे सबसे बड़ा रन चेज रहा. 

4. इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों का ऑस्ट्रेलिया द्वारा सबसे सफल रन चेज किया गया. 

5. साथ ही, यह स्कोर पाकिस्तान की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा वनडे क्रिकेट में

जोश इंग्लिश की पारी ने छीन लिया मैच

कंगारुओं ने अभियान का बहुत ही शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड को लाहौर में 5 विकेट से हरा दिया.  इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 352 रनों के पहाड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही. और देखते ही देखते उसके दो बड़े बल्लेबाज ट्रैविस हेड (6) और स्टीव स्मिथ (5) दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही पवेलियन लौट गए. मारनस लबुशेन (47) कुछ देर जरूर जमे, लेकिन पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. बहरहाल, लबुशेन ने नाबाद शतकवीर जोस इंग्लिस (नाबाद 120 रन, 86 गेंद 8 चौके, 6 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़कर अच्छा आधार जरूर खड़ा कर दिया. इसे बाद में जोश इंग्लिस ने तो आखिर तक जमकर भुनाया, तो वहीं उन्हें एलेक्स कैरी (69 रन, 63 गेंद, 8 चौके) और फिर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 32 रन, 15 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) से अच्छा सहारा मिला. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद बाकी रहते अपनी को जीत दिला दी. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्राइड कार्से, आदिल रशीद और लियम लिविंस्टोन ने एक-एक विकेट लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com