विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

एशिया कप T-20 : पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया

एशिया कप T-20 : पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया
फोटो- उमर अकमल। ©AFP
मीरपुर: डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के महज औपचारिकता के अंतिम राउंड रोबिन मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया।

श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 75) और कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल (58) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 110 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 150 रन बनाए। दिलशान ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 56 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने उमर अकमल (48), सरफराज अहमद (38) और शारजील खान (31) की पारियों की मदद से 19.2 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की।

दोनों टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत यूएई के खिलाफ दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (14) ने चौथे ओवर में शेहान जयसूर्या की गेंद पर लगातार दो चौके मारे, लेकिन अगली गेंद पर इसी ऑफ स्पिनर को वापस कैच दे बैठे।

सलामी बल्लेबाज शारजील ने छठे ओवर में दुष्मंता चमीरा की गेंद पर लगातार चार चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया। शारजील ने रंगना हेराथ का स्वागत चौके के साथ किया, जिसके बाद चांदीमल ने गेंद दिलशान को थमाई, जिन्होंने पहली गेंद पर शारजील को लांग आन पर चामरा कपुगेदारा के हाथों कैच करा दिया।

पाकिस्तान को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 51 रन की दरकार थी। उमर अकमल ने श्रीवर्धने की गेंद पर छक्का और दो चौकों के साथ पाकिस्तान का पलड़ा भारी किया। उन्होंने 19वें ओवर में कुलशेखरा पर लांग आन पर छक्के के साथ स्कोर बराबर किया, लेकिन अगली गेंद पर लांग आफ बाउंड्री पर परेरा ने उनका शानदार कैच लपका। उन्‍होंने 37 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे। शोएब मलिक (नाबाद 13) ने अंतिम ओवर में एक रन के साथ पाकिस्तान को जीत दिलाई।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद दिलशान और चांदीमल ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर चौके जड़े। दिलशान चौथे ओवर में भाग्यशाली रहे जब कप्तान शाहिद अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद इरफान ने शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच टपका दिया।

दिलशान ने छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 18 रन जोड़े। टीम ने पावर प्ले में 44 रन जुटाए।

चांदीमल ने भी तेवर दिखाते हुए नवाज और अफरीदी की गेंदों पर चौके जड़े, जबकि वहाब रियाज की गेंद पर भी लगातार दो चौके मारे। उन्‍होंने अफरीदी की गेंद पर एक रन के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर नवाज की गेंद पर छक्के के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। यह टूर्नामेंट में किसी सलामी जोड़ी की पहली शतकीय साझेदारी है।

शेहान जयसूर्या (04) ने भी शोएब मलिक की गेंद पर शारजील को कैच थमाया, जबकि इरफान ने चामरा कपुगेदारा (02) और दासुन शनाका (00) को पवेलियन भेजा।

दिलशान ने आमिर पर एक रन के साथ 42 गेंद में अपना 12वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। इरफान ने आमिर की गेंद पर दिलशान को 64 रन के स्कोर पर थर्ड मैन पर दूसरा जीवनदान दिया, जिसके बाद उन्होंने अंतिम ओवर में टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका की टीम हालांकि अंतिम छह ओवर में 40 रन ही जोड़ सकी। पाकिस्तान की ओर से इरफान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
एशिया कप T-20 : पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com