
Asia Cup 2023 Updated Points Table: सोमवार को कोलंबो में एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया. जबकि कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए. विराट कोहली और केएल राहुल (Virat and KL Rahul Century) ने नाबाद शतक बनाए. खेल रविवार को शुरू हुआ लेकिन बारिश के कारण इसे रिजर्व दिन में स्थानांतरित कर दिया गया और अंततः भारत ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. सोमवार को कोहली और राहुल के क्रीज पर रहते हुए भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन के स्कोर से आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए जबकि राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. खेल में भारत में कोई कमी थी. बड़ी जीत के बाद भारत एशिया कप 2023 सुपर 4 तालिका (Team India Top In Asia Cup Points Table) में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया. उनके पास दो अंक हैं लेकिन +4.560 के शानदार नेट रन रेट (एनआरआर) ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचा दिया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान -1.892 के एनआरआर के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गया. श्रीलंका +0.420 के एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश -0.749 के एनआरआर के साथ चार टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.

भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार (Asia Cup Super Four) मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (Kuldeep Yadav Five Wicket Hall) (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं