Ravichandran Ashwin vs Nathan Lyon: महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पिछले दिनों संन्यास लेने के चंद दिन बाद ही उनकी तुलना खेल के बाकी ऑफ स्पिनरों से होने वाली. और इनमें सबसे ज्यादा मुकाबला अश्विन का ऑस्ट्रेलियाई के महान ऑफ स्पिनर नॉथन ल्यॉन (Nathan Lyon) से ज्यादा हो रही है. फैंस ही नहीं, बल्कि पंडित भी जोर-शोर से चर्चा कर रहे हैं कि इन दोनों बेस्ट कौन है. एकदम से राय देना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि विकेटों के मामले में लगभग आस-पास ही हैं. बहरहाल, हम आपके लिए कुछ आंकड़े लेकर आए हैं. हम आपके सामने 3 कैटेगिरी में दोनों के तुलनात्मक आंकड़े पेश कर रहे हैं. दोनों के बीच उन्नीस-बीस का ही अंतर है और यह भी सच है कि आंकड़े किसी भी खिलाड़ी विशेष की सही तस्वीर पेश नहीं करते. बहरहाल आप इन तुलनात्कम आंकड़ों सेसमझिए कि रविचंद्रन अश्विन और ल्यॉन में बेस्ट ऑफ स्पिनर कौन है?
इन दोनों ने अपना-अपना करियर लगभग दो महीने के अंतराल पर शुरू हो किया. ल्यॉन ने सितंबर 2011 में करियर शुरू किया, तो अश्विन भी दो महीने बाद ही आ गए. ल्यॉन ने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने के साथ ही पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. बहरहाल, आप देखिए कि करियर की समाप्ति पर दोनों कहां खड़े हैं
नाम मैच (पारी) विकेट औसत पारी में 5 विकेट
ल्यॉन 132 (246) 533 30.45 24
अश्विन 106 (200) 537 24.0 37
अक्सर यह सवाल बहुत उठता है कि सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में अश्विन क्यों बेहतर नहीं कर सके? इसका भी अपना एक जवाब है. बहरहाल, आप दोनों का प्रदर्शन (औसत के लिहाज से) तीन देशों में देखें
नाम द. अफ्रीका इंग्लैंड न्यूजीलैंड/ऑस्ट्रेलिया एशिया
ल्यॉन 39.75 29.61 30.05 30.31
अश्विन 39.63 28.11 41.76 21.76
दोनों ने अपनी-अपनी टीम की जीत में बहुत ही अहम योगदान दिया है. आप देखें कि जिताए हुए मैचों में इनका कैसा प्रदर्शन रहा.
नाम मैच (पारी) विकेट औसत स्ट्रा. रेट
ल्यॉन 73 (140 ) 325 24.20 50.3
अश्विन 61 (121) 374 18.99 42.2
ऊपर बताए गए तुलनात्मक आंकड़े अलग-अलग बातें कह रहे हैं. दोनों के बीच अंतर ज्यादा नहीं है, लेकिन नैरेटिव अलग-अलग हो सकते हैं. कोई किसी के पक्ष में, तो कोई किसी के पक्ष में. आप तय कीजिए कि आप इन दोनों में से किसे वोट करेंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं