
Yuvraj Singh in IPL: भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh in IPL) की आईपीएल में 6 साल बाद वापसी हो सकती है. युवी इस बार आईपीएल में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर कोच वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titansl) के वर्तमान कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी मेगा ऑक्शन से पहले टीम से अलग होने की बात सामने आ रही है. वहीं, ये भी खबर सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी युवराज सिंह से संपर्क कर रहा है. नेहरा और सोलंकी आईपीएल 2022 में टाइटन्स में शामिल हुए थे और उन्होंने डेब्यू सीज़न में फ्रैंचाइज़ी को अपना पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. टाइटन्स ने आईपीएल 2023 में भी फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मात दी थी. हालांकि, इस साल, टीम में बदलवा हुए और हार्दिक के मुंबई में जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. वहीं, शमी भी इस आईपीएल को नहीं खेल पाए थे. जिसके कारण टीम का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था. इस सीजन में गुजरात प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी.
स्पोर्ट्स 18 के रिपोर्ट के अनुसार अब फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला करने वाला है. गुजरात फ्रेंचाइजी युवराज सिंह को टीम का नया कोच बनाना चाह रहा है. इसके लिए टीम मैनेजमेंट के लोग युवी के संपर्क में हैं.
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताय है कि, "काफी बदलाव होने वाले हैं. आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी के टीम से बाहर होने की पूरी संभावना है और युवराज सिंह को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं."
बता दें कि इस समय गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को युवी ने मेंटर किया है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है युवी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. वैसे, दिग्गज ऑलराउंडर को आईपीएल में कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. गैरी कर्स्टन, जो पिछले तीन सीजन से टाइटन्स के सहायक कोच थे, पहले ही उनसे अलग हो चुके हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मुख्य कोच का बड़ा पद संभाल चुके हैं. टाइटन्स के अन्य कोचिंग स्टाफ सदस्य - आशीष कपूर, नईम अमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मन्हास के भी फ्रैंचाइज़ी के साथ अपना नाता तोड़ने की उम्मीद है.
आखिरी बार युवी ने साल 2019 में मुबंई इंडियंस के लिए खेले थे
आईपीएल में युवी ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेले थे. सीएसके के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में 6 साल पहले अपना आखिरी मैच खेला था. अपने आईपीएल करियर में युवी ने 132 मैच में 2750 रन बनाए हैं और 36 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं. युवी आईपीएल में पंजाब किंग्स, पुणे वारियर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं