विज्ञापन

Arshdeep Singh: 'सरदार है असरदार', T20I में अर्शदीप ने रचा इतिहास, बुमराह और भुवी का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

Arshdeep Singh record: सरदार, अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया है और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (Most wickets for India in men's T20i)

Arshdeep Singh: 'सरदार है असरदार', T20I में अर्शदीप ने रचा इतिहास, बुमराह और भुवी का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
Arshdeep Singh record in T20I, Most Wicket

Arshdeep Singh record in T20I: 'सरदार है असरदार', यह कहावत एक बार फिर भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सच कर दिखाया है. अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आखिरी ओवर में 25 रन बचाकर भारत को शानदार जीत दिलाई तो साथ ही मैच में 3 विकेट लेने में सफल रहे. 2022 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने केवल दो साल के अंदर ही जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों को पछाड़कर दुनिया को हैरान कर दिया है. अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वैसे, भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड इस समय युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 96 विकेट लिए हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह दिन भी जल्द आने वाला है, जब अर्शदीप, चहल को पछाड़कर धमाका कर देंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में 90 विकेट लिए हैं तो वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 89 विकेट अबतक चटकाए हैं. अर्शदीप ने 92 विकेट अबतक हासिल कर लिए हैं. अर्शदीप ने 18.47 की औसत के साथ ये 92 विकेट टी-20 इंटरनेशनल में हासिल करने में सफलता पाई है. 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज  (Most wicket in T20I For India)

96 - युजवेंद्र चहल (79 पारी)
92* - अर्शदीप सिंह (59 पारी)
90 - भुवनेश्वर कुमार (86 पारी)
89 - जसप्रीत बुमराह (69 पारी)
88 - हार्दिक पांड्या (94 पारी)

इतना ही नहीं अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. पावरप्ले के दौरान अर्शदीप ने 37 विकेट चटकाए हैं. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवी ने 47 विकेट अपने नाम किए हैं 

T20I क्रिकेट में पावरप्ले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

47 - भुवनेश्वर कुमार
37 - अर्शदीप सिंह
30 - जसप्रीत बुमराह
20 - वाशिंगटन सुंदर
19 - आशीष नेहरा
19 - अक्षर पटेल

वहीं, तीसरे टी-20 की बात की जाए तो भारत को 11 रनों से शानदार जीत मिली. मैच में पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए थे जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी. भारतीय टीम टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com